IND vs SA 3rd T20I Match Live cricket score: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे टी20 मैच के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में उतरी है.

Last Updated:December 14, 2025, 19:24 IST
India vs South Africa Live Cricket Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले…और पढ़ें
IND vs SA 3rd T20I Match Live
India vs South Africa 3rd T20I Match Live Cricket Score Update: नमस्ते, न्यूज 18 हिंदी क्रिकेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने जीत हासिल की थी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. वहीं इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी सीरीज में उसे बढ़त मिलेगी. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
December 14, 202519:24 IST
ND vs SA 3rd T20I Live: हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस को किया बोल्ड
धर्मशाला में खेले जा रहे हैं तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर आग बरसा रहे हैं. हर्षित राणा ने पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को बोल्ड 7 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया है.
December 14, 202519:12 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: हर्षित राणा ने क्विंटन डि कॉक हुए आउट
भारत के लिए दूसरा ओवर करने आए हर्षित राणा ने क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका की हालत पतली कर दी है. हर्षित राणा ने अपने पहले ही ओवर में पिछले मैच के शतकवीर क्विंटन डिकॉक आउट कर टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई है.
December 14, 202519:07 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: अर्शदीप सिंह ने रीजा हेंड्रिक्स को किया आउट
धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दमदार शुरुआत की है. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रीक्स को एलबीडबल्यू कर दिया. हेंड्रिक्स 3 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
December 14, 202518:42 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
December 14, 202518:41 IST
IND vs SA Live: साउथ अफ्रीका ने किए हैं तीन बदलाव
भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने भी तीन बदलाव किए हैं. टीम में कॉर्बिन बॉस, एनरिक नॉर्खिया और ट्रिस्टन स्टब्स की वापसकी हुई है.
December 14, 202518:38 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: भारतीय टीम की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
December 14, 202518:37 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: टीम इंडिया ने मैच में किए दो बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मैच में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्सनल रीजन के कारण नहीं खेल रहे हैं, जबकि अक्षर पटेल बीमार होने के कारण मैच से बाहर हुए हैं. ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला है.
December 14, 202518:33 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बॉलिंग
भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.
December 14, 202517:54 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में करारी हार मिली थी. टीम इंडिया की इस हार के कारण सीरीज बराबरी पर आ गई है. ऐसे में सूर्या एंड कंपनी की कोशिश होगी कि वह धर्मशाला में जीत के साथ दमदार वापसी करें.
December 14, 202517:49 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: कितने बजे होग मैच के लिए टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच के तीसरे टी20 मैच के लिए शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. वहीं मुकाबले के शुरुआत 7 बजे से होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
December 14, 202517:48 IST
IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 धर्मशाला में
नमस्ते, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल कर बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 14, 2025, 17:42 IST
homecricket
10 रन के भीतर साउथ अफ्रीका के 3 विकेट, धर्मशाला में आग बरसा रहे हैं गेंदबाज



