IND VS SA: 4 मैच- 4 पारी में बना सकते हो रिकॉर्ड तो बना लो, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के लिए ये चुनौती बाएं हाथ का काम है
नई दिल्ली. टी 20 वैसे तो बल्लेबाजों का खेल माना जाता है जो बड़े शॉट्स खेलते हो चौके छक्के लगाते हो वो सुर्खियों में रहते है पर दक्षिण अफ्रीका के दोरे पर पहुंची भारतीय टीम के साथ ऐसा नहीं है. टीम में एक गेंदबाज ऐसा भी है जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. वो गेंदबाज है अर्शदीप सिंह, बांए हाथ का ये तेज गेंदबाज पिछले कुछ दिनों में टी 20 फार्मेंट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुआ है औऱ इस दक्षिण अफ्रीका दोरा पर वो कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है .
T20I क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीयों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार से 10 विकेट दूर हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज में उनके पास यह रिकॉर्ड हासिल करने का आखिरी मौका होगा। भुवनेश्वर कुमार ने साल 2022 में सबसे ज्यादा 37 विकेट लिए थे .
शतक पूरा करेंगे अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह इस दौरे पर कई बड़े कारनामों को अंजाम दे सकते है. टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत के लिए कोई प्लेयर 100 विकेट नहीं ले पाया है। महिला क्रिकेट में यह कारनामा दीप्ति शर्मा कर चुकी है। 2022 में इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए डैब्यू करने वाले अर्शदीप जल्द ही पुरुषों में पहले 100 विकेट लेने वाले भारतीय हो सकते हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 13 ही विकेट चाहिए। यानि सब कुछ ठीक रहा तो अगले चार मैचों में अर्शदीप विकेट लेने का शतक पूरा कर लेंगे
विकेट चटकाने के किंग हैं अर्शदीप सिंह
2022 में डेब्यू के बाद से हर साल वो सफेद बॉल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे है. अरशदीप ने साल 2022 में 33, साल 2023 में 26 और साल 2024 में 25 विकेट ले चुके है. इसके साथ-साथ अर्शदीप ने साल 2022 के बाद से अबतक कुल टी-20 इंटरनेशनल में 55 विकेट ले चुके हैं. वो इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. क साल में 32 मैच खेलकर 6.98 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल भुवनेश्वर कुमार के नाम पर है। अर्शदीप भी 21 मैचों में 8.17 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लेने के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप का फॉर्म साथ रहा हो कई रिकॉर्ड बनाकर ही वो देश वापस लौटेंगे.
Tags: Arshdeep Singh, India vs South Africa, Sanju Samson, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 11:02 IST