IND vs SA: BCCI ने ODI टीम में किसी को नहीं बनाया उप कप्तान, अगर जरूरत पड़ी तो कौन संभालेगा यह जिम्मेदारी
हाइलाइट्स
भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी
टीम इंडिया 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अलग अलग 3 टीम चुनी है. भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जहां उसे 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयनसमिति ने जो टी20 के लिए टीम चुनी है उसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा निभाएंगे. टेस्ट में कप्तानी की भूमिका में रोहित शर्मा होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उनके डिप्टी होंगे. वनडे में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे. वनडे में उप कप्तान कौन होगा? बीसीसीआई ने अभी तक नहीं बताया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि वनडे में उप कप्तान की भूमिका में कौन हो सकता है.
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका (India Tour Of South Africa) दौरा 10 दिसंबर से टी20 से शुरू होगा. इसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं. चोट से वापसी के बाद श्रेयस ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कमबैक किया जहां शतक जड़ा. श्रेयस इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 3 टी20 मैचों में आराम दिया गया था. उन्होंने आखिरी दो टी20 के लिए टीम में वापसी की है जहां वह उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे.
IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का करियर हो गया खत्म, पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस ने यूं किया रिएक्ट
IND vs AUS 4th T20: कर लो सीरीज मुट्ठी में… श्रेयस की वापसी से कौन होगा ड्रॉप? युवा गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
श्रेयस तीनों फॉर्मेट में शामिल
श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई तीनों टीमों में शामिल किया गया है. यानी वह टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका में खेलते हुए नजर आएंगे. श्रेयस ने हाल में लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. चोट की वजह से पिछला आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 07:48 IST