Sports

IND vs SA Guwahati Test: हमारी इतिहास की सबसे बड़ी फजीहत से अब ईश्वर ही बचा पाएंगे, 25 साल से भारत ने चौथी पारी में कभी नहीं खेले 100 ओवर

Last Updated:November 26, 2025, 08:34 IST

IND vs SA Guwahati Test Day 5 Live Score: जिस पिच पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए, उसी सतह पर जब भारत बल्लेबाजी करने आता है तो अचानक हालात बदले हुए नजर आते हैं. कोलकाता टेस्ट के बाद अब गुवाहाटी में भी टीम इंडिया की हार तय नजर आ रही है.अब भगवान ही बचाएंगे... 25 साल से भारत ने चौथी पारी में कभी नहीं खेले 100 ओवरभारतीय क्रिकेट टीम

गुवाहाटी: एक होती है हार, एक होती है जलालत वाली हारी… भारतीय टीम अपने ही घर पर इसी जलालत वाली हार के मुहाने पर खड़ी है. इस फजीहत से टीम को अब सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं. गुवाहाटी टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. अगर भारत ये मैच भी हार जाता है तो ये पहला मौका होगा, जब घरेलू सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में उसका सूपड़ा साफ हुआ हो.

घर पर न्यूजीलैंड से हारे थे पिछली श्रृंखलाइससे पहले नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भी भारत को आकर इसी तरह अपमान का घूंट पिलाया था, तब कीवियों ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी. ये पहला मौका था जब भारत में टीम इंडिया को तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया था.

15.5 ओवर खेले आज 90 ओवर टिकना हैदो मैच की सीरीज में पहले ही पीछे चल रहे भारत ने 549 रन के लगभग असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 15.5 ओवर में दो विकेट पर 27 रन बनाए हैं और लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए उसे अब 522 रन की जरूरत है.

25 साल में चौथी पारी में कभी नहीं खेले 100 ओवरआज पांचवें और आखिरी दिन भारत को मैच बचाने के लिए पूरे 90 ओवर बल्लेबाजी करनी है और उसके आठ विकेट शेष है. रिकॉर्ड्स भारत के खिलाफ है. दरअसल, बीते 25 साल यानी साल 2000 से भारत ने कभी भी दूसरी पारी में 100 ओवर नहीं खेले हैं. आखिरी बार साल 2008 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 98.3 ओवर खेलकर मैच जीता था जबकि साल 2001 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के ही खिलाफ 97 ओवर बल्लेबाजी कर मैच बचाया था.

टीम इंडिया को पूरी तरह बर्बाद करना चाहता है SAदक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था. कोलकाता में पहला टेस्ट 30 रन से जीतने के बाद सीरीज में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और अपनी पारी समाप्त घोषित करने में देर लगाई.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 26, 2025, 08:34 IST

homecricket

अब भगवान ही बचाएंगे… 25 साल से भारत ने चौथी पारी में कभी नहीं खेले 100 ओवर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj