IND vs SA Guwahati Test: गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 काम, तभी मिलेगी जीत! इस चैलेंज से कैसे निपटेंगे गंभीर

Last Updated:November 20, 2025, 15:17 IST
IND vs SA 2nd Test Guwahati: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी में आमने-सामने होंगी. 22 नवंबर से होने वाला यह निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया को जीतना है तो उसे तीन काम करने होंगे. गौतम गंभीर के सामने एक बड़ा चैलेंज भी रहने वाला है. भारत को पहले मुकाबले में 30 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय क्रिकेट टीम
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है. पहले मुकाबले में 30 रन से शिकस्त के बाद भारत जीत के साथ दो मैचों की इस सीरीज को बराबर करने उतरेगा, लेकिन शुभमन गिल का चोटिल होना भारत के लिए सीरीज डिसाइडर से पहले बड़ी टेंशन है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वह गुवाहाटी में होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे. इन सबके बीच पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत को क्या करना होगा. चोपड़ा ने तीन चीजों पर फोकस किया है.
गौतम गंभीर के सामने ये बड़ा चैलेंजटीम इंडिया और गौतम गंभीर के सामने सबसे बड़ा चैलेंज शुभमन गिल को लेकर है. उनका गुवाहाटी में खेलना मुश्किल है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक गिल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. उनकी जगह उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने एक बयान में कहा, ‘वह ठीक हो रहा है. मैं उससे मिला था. उनके खेलने को लेकर फैसला कल शाम (21 नवंबर) को लिया जाएगा. फिजियो और डॉक्टर फैसला लेंगे.’ अगर गिल गुवाहाटी में नहीं खेलते हैं तो नंबर-4 पर कौन बैटिंग करेगा, ये बड़ा सवाल है.
टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 कामआकाश चोपड़ा ने गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारत की टू-डू लिस्ट बताई है. चोपड़ा ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए भारत को क्या करना होगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहला भारतीय टीम मैनेजमेंट को यह पक्का करना चाहिए कि वे मैच के लिए एक स्पोर्टिंग ट्रैक चुनें और इसे ढाई या तीन दिन में खत्म करने की कोशिश न करें. चोपड़ा ने दूसरा सुझाव टीम कॉम्बिनेशन के बारे में दिया. उन्होंने कहा कि भारत को छह स्पेशलिस्ट बैटर खिलाने चाहिए. 4 स्पिनर और दो पेसर रखने का प्लान टेस्ट में काम नहीं करेगा. तीसरा उन्होंने गिल के रिप्लेसमेंट पर बात की. चोपड़ा का मानना है कि गिल नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह नंबर 4 पर ध्रुव जुरेल को प्रमोट किया जाना चाहिए.
To-do list for the Guwahati Test1. Prepare a better pitch that is meant to have a 5-day Test. Not a 2.5 day lottery.2. Play 6 proper batters. Four spinners + two pacers doesn’t work in Tests.3. In case Gill isn’t available, play Jurel at four.
You can add your wish-list in…



