BMW Car Catches Fire on Road, Family Escapes Safely

Last Updated:October 25, 2025, 09:15 IST
BMW Car Fire Sikar: सीकर के दादिया थाना क्षेत्र में देर रात चलती BMW कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जयपुर निवासी एडवोकेट अभिषेक के परिवार के 6 सदस्य (तीन बच्चों सहित) समय रहते सुरक्षित बाहर निकले, जिससे बड़ा हादसा टल गया. दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन कार जलकर राख हो गई.
सीकर. जिले के दादिया थाना क्षेत्र में बीती रात एक BMW कार अचानक आग का गोला बन गई. यह घटना सड़क पर सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को एक बार फिर दर्शाती है. जयपुर निवासी एडवोकेट अभिषेक अपने परिवार के छह सदस्यों (जिनमें तीन मासूम बच्चे शामिल थे) सहित हरियाणा के डबवाली से जयपुर लौट रहे थे.
रात लगभग 11 बजे के आसपास जब कार नवलगढ़ सीमा, गोवर्धन होटल के पास सड़क पर दौड़ रही थी, तभी कार के आगे के हिस्से से धुआं और लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते जर्मन लग्जरी कार BMW पूरी तरह आग की चपेट में आ गई.
परिवार की सतर्कता से टला बड़ा हादसाअगर परिवार ने जरा भी देर की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. एडवोकेट अभिषेक ने तुरंत अपनी सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क के किनारे रोका और फौरन कार्रवाई की. उन्होंने सबसे पहले अपने तीन मासूम बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद परिवार के सभी छह सदस्य समय रहते बाहर निकल गए, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. यह परिवार की सतर्कता और सूझबूझ थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और सभी की जान बच गई.
स्थानीय लोगों और दमकल की भूमिकाघटना होते ही सड़क पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, जब तक आग बुझाई गई, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि गाड़ी में रखा सारा सामान सुरक्षित निकाल लिया गया.
शुरुआती जांच और कारणपुलिस और दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग कार के इंजन हिस्से में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इस तरह की हाई-एंड कारों में शॉर्ट सर्किट से आग लगना एक गंभीर मामला है. परिवार के सुरक्षित निकलने पर स्थानीय लोगों ने भी संतोष व्यक्त किया.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 09:14 IST
homerajasthan
सड़क पर दौड़ रही BMW बनी आग का गोला, कार में सवार 6 लोग उतरकर भागे



