Ind vs SA Test: पिच क्यूरेटर के बयान से हलचल, पहले टेस्ट में बनाई गई ऐसी पिच, बल्लेबाजों को होने वाली है मुश्किल

सेंचुरियन. भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे के लिए तैयार है. मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने शनिवार को कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच का तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होने की उम्मीद है जिससे बल्लेबाजों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा. ब्लॉय ने कहा कि अगर पिच कवर रहेगी तो पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मौसम की भविष्यवाणी की गारंटी नहीं ले सकता लेकिन अगर पिच दो दिन में ज्यादातर समय ढकी रहेगी तो पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा पेचीदा हो सकता है क्योंकि यह काफी लंबे समय तक ढकी रहेगी और हमें नहीं पता कि मौजूदा स्थिति में यह कितने समय में खेलने के लिए तैयार होगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर तीसरे दिन खेल सुबह 10 बजे शुरू होगा तो हमें ज्यादा समय नहीं मिलेगा. अगर यह दो दिन तक ढकी रहेगी तो मेरा मानना है कि इससे गेंदबाजों को फायदा होगा. विकेट पर घास है और हमारे पास दो दिन और होंगे जो गर्म रहेंगे. लेकिन मैं खुश हूं कि पिच पर एक समान घास है जो अच्छी है.’’
रविचंद्रन अश्विन के लिए हालांकि यह बुरी खबर हो सकती है क्योंकि ब्लॉय को नहीं पता कि बारिश आने के बाद स्पिनरों को कितनी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह पेचीदा होगा क्योंकि आप पहले और दूसरे दिन की भविष्यवाणी देख रहे हो. चार दिन तक धूप नहीं होगी और मौसम के अनुसार इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, मैं नहीं जानता. ’’
बारिश की वजह से धुल गया था पहला टी20
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआती टी20 सीरीज के साथ की थी. पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था. इस मुकाबले में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी थी. टॉस कराने तक की स्थिति नहीं बन पाई थी.
.
Tags: India vs South Africa, Jasprit Bumrah, R ashwin, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 19:14 IST