Prashasan Shaharon Ke Sang Abhiyan Cs Meeting Angry On Collecters – प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी रफ्तार, सीएस ने लगाई चार कलेक्टर्स को फटकार

प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद पूरी नौकरशाही सकते में हैं। इसके चलते मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को अभियान को लेकर यूडीएच और एलएसी के आला अधिकारियों की बैठक की।

जयपुर।
प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति को लेकर मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद पूरी नौकरशाही सकते में हैं। इसके चलते मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने शुक्रवार को अभियान को लेकर यूडीएच और एलएसी के आला अधिकारियों की बैठक की।
बैठक के दौरान ही निरंजन आर्य ने फोन करके अभियान की धीमी गति पर भरतपुर, सवाई माधोपुर, गंगानगर और भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर्स को फटकार लगाई। उन्होंने चारों कलेक्टर्स को अभियान की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा को भी सीएस ने डांटा। गोदारा के पास अजमेर नगर निगम का हाल ही चार्ज था और अजमेर नगर निगम की पूअर परफॉरमेंस की वजह से गोदारा को डांट पड़ी
पहले खुद का कन्फ्यूजन दूर करें अधिकारी
बैठक में आर्य ने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट के आदेशों को लेकर पहले खुद अधिकारी अपना कनफ्यूजन दूर करें। यह तय किया जाए कि आदेशों के मद्देनजर किस तरह के मामलों का निस्तारण किया जा सकता है। इसके बाद निकायों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं। सीएस ने सभी शहरों में जोनल प्लान जल्द लागू करने के भी निर्देश दिए।
कल धारीवाल के आवास पर अहम बैठक
अभियान में भूखंड की नियमन दर और विभिन्न प्रकरणों में शुल्क में कमी की भी सरकार तैयारी कर रही है। इसके लेकर शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपने आवास पर बैठक लेंगे।यूडीएच सलाहकार जीएस संधु ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ तीन घंटे तक मंथन किया।