IND vs SL T20 Head to Head: टीम इंडिया का श्रीलंका में कैसा है रिकॉर्ड? अब तक कितने मैच जीते, जानिए सबकुछ
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान श्रीलंका से टी20 सीरीज में भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमें शनिवार को पहले मुकाबले में आमने सामने होंगी. सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. टी20 क्रिकेट में किसका पलड़ा भारी है? भारत या श्रीलंका का. श्रीलंका में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा है. भारत ने लंका में कितने टी20 जीते हैं और कितने में उसे हार मिली है. ओवरऑल दोनों टीमों में से किसने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. इस आर्टिकल में हम इन सभी के बारे में जानेंगे. श्रीलंका टीम की अगुआई चरित असलंका कर रहे हैं. इस सीरीज के जरिए गौतम गंभीर अपने इंटरनेशनल कोचिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान भारत ने 19 मैच जीते हैं जबकि श्रीलंका के खाते में 9 जीत दर्ज है. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने श्रीलंका में 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 5 में जीत नसीब हुई है जबकि 3 मैचों में मेजबान श्रीलंका विजयी रहा है. वहीं दोनों टीमें भारत में 17 टी20 मैच खेल चुकी हैं जहां टीम इंडिया ने 13 जीते वहीं श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
पाकिस्तान या श्रीलंका? फाइनल में सामने कोई भी हो… हमारी नजर सिर्फ ट्रॉफी उठाने पर है, स्टार गेंदबाज ने भरी हुंकार
रिंकू या यशस्वी नहीं… सूर्या ने इस खिलाड़ी को बताया एक्स फैक्टर, भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में साबित होगा गेम चेंजर
भारत का श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 260 रन हैभारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक स्कोर 5 विकेट पर 260 रन रहा है. टीम इंडिया ने यह स्कोर 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में खड़ा किया था. वहीं श्रीलंका का भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 215 रन रहा है. लंका ने 9 दिसंबर 2009 को यह स्कोर भारत में नागपुर में खड़ा किया था. भारत का श्रीलंका के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 81 रन है जबकि श्रीलंका का भारत के खिलाफ टी20 में सबसे कम स्कोर 82 रन रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वॉड इस प्रकार है:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
Tags: India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 07:49 IST