IND vs SL T20: श्रीलंका को टीम घोषित करते ही लगा बड़ा झटका, अचानक बाहर हो गया ‘बेस्ट पेसर’

नई दिल्ली. श्रीलंका को टीम घोषित करने के 24 घंटे के भीतर बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले दुष्मंथा चमीरा टीम से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका के चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने बुधवार को यह जानकारी दी. मेजबान श्रीलंका ने भारत से टी20 सीरीज के लिए मंगलवार, 23 जुलाई को ही अपनी टीम घोषित की थी, जिसमें दुष्मंथा चमीरा का नाम शामिल था.
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें 2 अगस्त से वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेंगी. श्रीलंका ने मंगलवार को टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.
27,000 रन… कोहली पार करने वाले हैं वो आंकड़ा जो दिग्गजों के लिए भी ख्वाब! रोहित शायद कभी ना छू सकें
श्रीलंका टीम के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने बताया कि दुष्मंथा चमीरा चोट की वजह से आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें कल ही उनकी (दुष्मंथा) चोट के बारे में पता चला. अभी यह तय नहीं है कि वे सिर्फ टी20 सीरीज से बाहर हुए हैं या वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे.’ श्रीलंका ने चमीरा की चोट की अनिश्चितता के चलते ही अभी उनका रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है.
Sri Lanka fast bowler ruled out of India series due to injury.
Details ⬇️https://t.co/OQZmlfwEgF
— ICC (@ICC) July 24, 2024