IND vs SL Women’s Asia Cup final: मंधाना की फिफ्टी, एशिया कप फाइनल में भारत की शानदार शुरुआत
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने वुमंस एशिया कप के फाइनल में बेहतरीन शुरुआत की है. वुमंस टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबले मे अच्छी शुरुआत की है. ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पावरप्ले में 44 रन ठोक दिए हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर में बिना विकेट के 44 रन हैं, जो फाइनल मुकाबले में बेहतरीन शुरुआत है.
भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाने वाली स्मृति मंधाना ने फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को फाइनल मुकाबले में टॉस जीताा. उन्होंने कहा कि इस पिच पर दो मैच हो चुके हैं. इसलिए वह पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी. श्रीलंका की कप्तान चमारी अतापट्टू ने कहा कि अगर वे टॉस जीततींं तो पहले बॉलिंग करना पसंद करतीं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. उसकी निगाहें अब आठवीं ट्रॉफी पर है. जहां तक भारत और श्रीलंका के फाइनल का सवाल है तो इससे पहले भी 5 बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टकरा चुकी हैं. पांचों बार भारत ही जीता है.
जेमिमाह रोड्रिगेज का यह 100वां टी20 मैच है. रोड्रिगेज इस मुकाबले को जीतकर इसे यादगार बनाना चाहेंगी. जहां तक रिकॉर्डबुक की बात है तो स्मृति मंधाना को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3500 रन पूरे करने के लिए 67 रन की जरूरत है.
भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह.
श्रीलंका की महिला टीम (प्लेइंग इलेवन): विशमी गुणरत्ने, चमारी अतापट्ट (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, हासिनी परेरा, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला.
Tags: India Vs Sri lanka, Indian Women’s Cricket Team, Indian Womens Cricket, Womens Cricket
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:46 IST