IND vs WI 2nd T20: एक हार से बढ़ी हार्दिक पंड्या की टेंशन, एक बैटर के लिए टूटेगी टीम इंडिया की धाकड़ जोड़ी!

हाइलाइट्स
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा
पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव हो सकता है
नई दिल्ली. टीम इंडिया को 5 टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में मेजबान टीम ने 4 रन से जीत दर्ज की थी. दूसरे टी20 में दोनों टीमों की टक्कर गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगी. भारतीय टीम की कोशिश पिछले मैच में मिली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी. ताकि सीरीज में बराबरी हासिल की जा सके. वहीं, वेस्टइंडीज जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगा. भारत ने 2019 में प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 खेला था. दिलचस्प बात ये है कि उस मैच में जो खिलाड़ी टीम इंडिया की तरफ से खेले थे, उनमें से एक भी मौजूदा टी20 टीम में नहीं है. यानी पूरी नई टीम इंडिया उतरेगी.
टीम इंडिया की नजर सीरीज में वापसी पर है. पहले टी20 में भारत 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने से चूक गया था. इसकी एक वजह लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने वाले बल्लेबाजों की कमी थी. इसे देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट दूसरे टी20 में एक अतिरिक्त बैटर के साथ उतर सकता है. इसका मतलब है कि टेस्ट सीरीज में तहलका मचाने वाले बाएं हाथ के बैटर यशस्वी जायसवाल का टी20 डेब्यू हो सकता है. अगर यशस्वी टीम में आते हैं तो फिर ईशान किशन को नीचे बैटिंग करनी पड़ सकती है. क्योंकि वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और गिल के साथ अगर यशस्वी बैटिंग करेंगे तो लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बना रहेगा.
पहले मैच में मिली हार के कारण होगा बदलाव
पहले टी20 में भारत जीत के करीब पहुंचकर हार गया था. दरअसल, उस मैच में टीम इंडिया अक्षर पटेल को मिलाकर कुल 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी. इसी वजह से निचले क्रम में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई थी. इसी वजह से अक्षर के आउट होने के बाद आखिरी 27 गेंद में 37 रन बनाना भी टीम इंडिया के मुश्किल हो गया था. ये अलग बात है कि अर्शदीप सिंह ने लगातार दो चौके लगाकर वेस्टइंडीज के खेमे में खलबली मचा दी थी. लेकिन उनकी बैटिंग भी भारत को जीत नहीं दिला पाई थी. इसी वजह से भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल को दूसरे टी20 में मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो कुलचा यानी कुलदीप और युजवेंद्र की स्पिन जोड़ी टूटेगी और किसी एक गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
IND vs WI 2nd T20: गुयाना में दूसरी बार भारत-वेस्टइंडीज की टक्कर, रन बरसेंगे या बादल? जानें पिच रिपोर्ट
एशिया और विश्व कप के मद्देनजर भारतीय टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को आराम दे सकता है और चहल प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी को लेकर बहुत बदलाव होता नहीं दिख रहा है. वहीं, तिलक वर्मा के धमाकेदार डेब्यू के बाद मध्यक्रम में भी बदलाव की गुंजाइश कम ही है.
.
Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Kuldeep Yadav, Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 07:52 IST