Sports
IND vs WI: 500वें मैच में विराट कोहली की ‘विराट’ उपलब्धि, जैक्स कालिस को पीछे छोड़ा, अब शतक पर फैंस की नजर

01

अपने 500वें मैच के पहले दिन विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 25,548 रन हो गए हैं.विराट के इस स्कोर के बाद कालिस छठे स्थान पर खिसक गए हैं जिन्होंने 519 मैचों में क्रिकेट तीनों फॉमेंट में मिलाकर 25534 रन (औसत 49.10, 62 शतक)बनाए. कालिस ने अफ्रीका, आईसीसी और साउथ अफ्रीका की टीमों की ओर से खेलते हुए यह रन बनाए थे.(AP)