IND vs WI 5th T20: हार्दिक पंड्या एंड कंपनी इतिहास रचने से चूकी, विंडीज का 7 साल बाद टी20 सीरीज पर कब्जा
हाइलाइट्स
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 165 रन बनाए
सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए
लॉडरहिल. निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग की धमाकेदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ विंडीज ने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रही. कैरेबियाई टीम ने 7 साल बाद भारत के खिलाफ टी20 द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया के पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने गंवा दिया. पंड्या की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 सीरीज गंवाई है. इससे पहले भारत ने हार्दिक की अगुआई में 15 टी20 मैच खेले थे जिनमें से उसे 10 में जीत मिली थी जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा था. एक मुकाबला टाई रहा था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नही रहीं. कुल स्कोर में अभी 12 रन ही जुड़े थे कि अर्शदीप सिंह ने काइल मेयर्स को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 5 गेंदों पर 10 रन बनाए. इसके बाद ब्रैंडन किंग को निकोलस पूरन का साथ मिला. दोनों ने बेहतरीन बैटिंग की. पूरन 35 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने किंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े. विंडीज ने 12 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 171 रन बनाए. ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए. शाई होप नाबाद 22 रन बनाकर लौटे.
विंडीज ने 2016 के बाद भारत के खिलाफ पहली बार टी20 बाइलेट्रल सीरीज जीत है.
आयरलैंड दौरे की तैयारी में जुटा भारतीय पेसर, 1 साल बाद करेगा वापसी, अकेले अपने दम पर पलट सकता है मैच का पासा
Prithvi Shaw Century: प्रचंड फॉर्म में पृथ्वी शॉ, 68 गेंदों पर ठोका शतक, टीम को दिलाई बड़ी जीत
सूर्या ने 61 रन बनाए
इससे पहले, सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बावजूद 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. पारी के दौरान बारिश की आंख मिचौली होती रही जिससे दो बार मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. उसने पहले दो ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन ने पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल (05) और दूसरे ओवर में शुभमन गिल (09) के विकेट लेकर भारत को दोहरे झटके दिए.
यशस्वी जायसवाल सस्ते में लौटे पवेलियन
पिछले मैच में 84 रन की पारी खेलने वाले जायसवाल बैकफुट पर जाकर शॉट खेलने की कोशिश में हुसैन को ही कैच देकर पवेलियन पहुंचे जबकि गिल उनकी फुल लेंथ गेंद को स्वीप करने के प्रयास में LBW आउट हुए. तिलक ने छठे ओवर में तीन चौके और एक छक्के से 19 रन जोड़े. इससे पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने 51 रन बना लिए.
तिलक वर्मा 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन
बड़ी पारी खेलने के लिए उम्मीदें सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की जोड़ी पर लगी थीं. लेकिन आठवें ओवर में भारत को 66 रन पर तीसरा झटका लगा जब रोस्टन चेस ने तिलक (27 रन, 18 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया जिसके लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई. सूर्यकुमार और संजू सैमसन ने भारत को 10 ओवर में 86 रन तक पहुंचा दिया. सैमसन ने फिर निराश किया और खराब फुटवर्क के कारण फिर सुनहरे मौके को गंवा बैठे. 11वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर विकेटकीपर निकोलस पूरन को कैच देकर 13 रन बनाकर आउट हुए.
सूर्यकुमार ने टी20 करियर का जड़ा 15वां पचासा
कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर थे. दबाव के कारण 10वें से 14वें ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं लगी जिससे 14 ओवर तक स्कोर चार विकेट पर 102 रन था. सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में शेफर्ड की गेंद को मिडविकेट के ऊपर उठाकर छक्का जड़ा. उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर एक और गगनचुंबी छक्का जड़कर 37 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां पचासा है.
अगली गेंद पर पंड्या (14 रन) शेफर्ड का शिकार हुए. 18वें ओवर में सूर्यकुमार के आउट होते ही भारत की बड़े स्कोर की उम्मीदें भी टूट गई. उन्हें जेसन होल्डर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. शेफर्ड अगले आवर में अर्शदीप सिंह (08) और कुलदीप यादव (शून्य) को आउट करने के बाद हैट्रिक का मौका गंवा बैठे. अर्शदीप ने आउट होने से पहली गेंद पर छक्का जड़ा था. अक्षर पटेल ने एक छक्का लगाकर 10 गेंद में 13 रन बनाए.
.
Tags: Hardik Pandya, IND vs WI, India vs west indies, Nicholas Pooran, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 00:30 IST