Sports

IND vs WI T20 Rohit Sharma talks about IPL | इस सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया दो टूक जवाब, कहा-‘IPL नहीं देश के लिए खेलने पर होता है फोकस’

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने IND vs WI 1st T20 से ठीक पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने IPL और विराट कोहली की फॉर्म पर भी खुलकर बातचीत की।

Published: February 15, 2022 03:24:50 pm

IND vs WI 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 16 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर इस सीरीज को जीतकर टी-20 में बेहतर प्रदर्शन करने पर है ना की आईपीएल पर। रोहित शर्मा ने इस टी-20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हमारा फोकस टीम इंडिया के लिए खेलने पर है ना की आईपीएल पर। रोहित शर्मा ने कहा, ‘आईपीएल सिर्फ 2 महीने का होता है, लेकिन हम भारत के लिए पूरे 10 महीने खेलते हैं। ऑक्शन खत्म हो चुका है। अब हमें जो हो चुका है उसे भूलकर आगे बढ़कर अपकमिंग सीरीज पर फोकस करने की जरूरत है।’

IND vs WI T20 Rohit Sharma talks about IPL

Rohit Sharma

रोहित शर्मा से वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि क्या आईपीएल टीम की पॉजिशन और रोल के हिसाब से टीम इंडिया में खिलाड़ियों को खिलाया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर आप टीम इंडिया के लिए खेल रहे होते हैं तब आईपीएल का कोई मतलब नहीं होता। यहां पर टीम इंडिया में आपका क्या रोल होगा? वर्ल्डकप में आपका क्या रोल होगा? इसके बारे में खिलाड़ियों से बातचीत होती है।’

विराट कोहली से जुड़े सवाल का दिया जवाब: वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है इन सबकी शुरुआत आप लोगों के साथ होती है। अगर आप लोगों की तरफ से बातें बंद हों जाएंगी तब बाकी चीजों पर भी ध्यान रखा जा सकता है। विराट कोहली किसी तरह के दबाव में नहीं हैं और जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे।’

यह भी पढ़ें

नारियल फोड़ने के दौरान गिरने से बचे धोनी, देखें VIDEO

rohit_and_virat.jpg
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम किया था।बतौर स्थायी कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली सीरीज जीत थी। रोहित शर्मा इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे और टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को वाइट वॉश करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

IPL नीलामी में नहीं बिकने के बाद रोती सूरत लेकर श्रीसंत ने गाया गाना

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj