IND vs ZIM: बुरी तरह हार के बाद शुभमन गिल ने बयां किया दर्द, बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ कहां हुई चूक
नई दिल्ली. वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे ने हराकर बड़ा उलटफेर किया. टीम इंडिया एक सप्ताह पहले विश्व विजेता बनी थी. मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के रणबांकुरे 116 रन का टारगेट नहीं हासिल कर सके. हार के बाद शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी ले डूबी. गिल का कहना है कि जिस तरह से बल्लेबाज आउट हुए उसे देखकर काफी निराशा हुई.
भारत की जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ टी20 में तीसरी हार है. हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, ‘मैच में पारी के आधा खत्म होने तक हमने पांच विकेट खो दिए थे. अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो अच्छा होता. मैं जिस तरह से आउट हुआ और मैच जिस तरह से आगे बढ़ा उससे मैं बहुत निराश हूं. हमारे लिए थोड़ी उम्मीद थी. लेकिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर आपका 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है.’
‘प्रिंस’ को किया क्लीन बोल्ड… जिम्बाब्वे के कप्तान ने कर ली सूर्या की बराबरी, खतरे में कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
IND vs ZIM: रियान पराग ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के लिए खेलने वाले नॉर्थ ईस्ट के पहले खिलाड़ी बने
गिल ने कहा कि टीम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सकी. बकौल शुभमन गिल, ‘हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’ भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा.
शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण कम अनुभवी जिम्बाब्वे से 13 रन से पराजित हो गई. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. पर उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल आई जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए. और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई.
Tags: India vs Zimbabwe, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 21:47 IST