IND vs ZIM: हार के बाद सिकंदर रजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत है…
नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच आखिरी यानी पांचवा टी20 (14 जुलाई) को हरारे में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की. जिम्बाब्वे को सिर्फ पहले मैच में जीत मिली थी. इसके बाद उन्हें लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने मैच के बाद कहा कि वह कुछ दिन में द हंड्रेड के लिए रवाना हो जाएंगे.
सिकंदर रजा ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगा कि ब्लेसिंग ने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी के लिहाज से हम औसत से नीचे हैं. मेरे लिए सबसे बड़ी बात मैदान में हमारा परफॉर्मेंस है. इसमें हम सुधार कर सकते हैं. रिची शुरुआत में फिट नहीं थे. उनका फिट होना हमारे लिए अच्छा है. रिची और ब्लेसिंग एक दूसरे के पूरक हैं. उन्हें देखकर बहुत खुशी हुई. मुझे अपने वर्कलोड को मैनेज करने की जरूरत है. मैं घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए वापस जाऊंगा. मैं अभी भी टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए उपलब्ध हूं. कुछ दिनों में मैं द हंड्रेड के लिए रवाना हो जाउंगा.”
जिम्बाब्वे की टीम की के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए. जीत के लिए जिम्बाब्वे 168 रन की जरूरत थी. लेकिन वे 125 रन ही बना सकी. संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका भी लगाया. संजू सैमसन के अलावा रियान पराग ने 22, शिवम दुबे ने 26, रिंकू ने 11 रन बनाए.
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 20:44 IST