ind vs zim career of 2 player in danger after kl rahul made comeback | जिम्बाब्वे सीरीज में केएल राहुल की वापसी के बाद 2 खिलाड़ी जिनका क्रिकेट करियर अधर में लटका
गायकवाड़ ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए नहीं किया है। राहुल की वापसी के बाद ये तय है कि वो शिखर के साथ ओपनिंग करेंगे। ऐसे में गायकवाड़ को एक बार फिर बेंच पर ही बैठना पड़ेगा। पहले कहा जा रहा था कि धवन के साथ गायकवाड़ को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता था। अब ऐसा नहीं होगा। गायकवाड़ के पास टीम में अपनी जगह बनाने का ये अंतिम मौका था, शायद ये भी अब हाथ से चला गया है। टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे में डेब्यू का मौका उन्हें नहीं मिल पाया है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा का किया समर्थन
2) ईशान किशन
ऐसा लग रहा है कि किशन की किस्मत इस समय बहुत ही खराब चल रही है। इस टीम में संजू सैमसन भी है। वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे। किशन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं है। राहुल रहेंगे तो फिर किशन को भी ओपनिंग का मौका नहीं मिलेगा। टी-20 में किशन ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया है। किशन अभी तक टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मैच खेल चुक हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान