IND w vs ENG w 3rd T20: भारत ने जीती साख की लड़ाई, स्मृति मंधाना ने खेली मैच विनिंग पारी
हाइलाइट्स
भारत ने तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
साइका और श्रेयांका ने 3-3 विकेट चटकाए
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला जीतकर खुद को क्लीनस्वीप से बचा लिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर स्मृति मंधाना ने बैटिंग में धमाल मचाया. मंधाना की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी20 में मेहमान इंग्लैंड को 5 विकेट से पराजित किया. हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी. इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों टी20 जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी.
इंग्लैंड (IND w vs ENG w) की ओर से रखे गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 127 रन बनाए. मंधाना ने 48 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली वहीं जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) 33 गेंदों पर 29 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) 6 रन बनाकर नाबाद लौटींं वहीं अमनजोत कौर ने 4 गेंदों पर नाबाद 10 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट के 42 गेंदों पर खेली गई 52 रन की पारी के दम पर 126 रन बनाए. भारत की ओर से साइका इसाक और श्रेयांका पाटिल ने 3-3 विकेट चटकाए. रेणुका सिंह और अमनजोत कौर के खाते में दो दो विकेट गए.
IND vs SA 1st T20 Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20, मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका
यशस्वी से लेकर रिंकू सिंह तक, 4 खिलाड़ी जिन्हें SA सीरीज से मिल सकता है T20 वर्ल्डकप 2024 का टिकट
एकमात्र टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें अब एकमात्र टेस्ट मैच में भिड़ेंगी. इकलौता टेस्ट मैच 14 से 17 दिसंबर तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
.
Tags: Harmanpreet kaur, Heather Knight, India Women vs England Women, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 22:12 IST