IND W vs ENG W Pitch Report: बैटिंग में मचेगा कोहराम या गेंद से होगा धमाका, वानखेड़े में कैसा होगा पिच का मिजाज, जानें रिपोर्ट कार्ड

हाइलाइट्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 बुधवार को खेला जाएगा
दोनों टीमें आखिरी बार इस साल फरवरी में टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में भिड़ी थीं
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें बुधवार (6 दिसंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 में आमने सामने होंगी. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं. तब दोनों टीमों का आमना सामना साउथ अफ्रीका में विश्व कप के लीग मैच में हुआ था जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को 11 रन से पराजित किया. टीम इंडिया उस हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने हाल में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. लोग जानना चाहते हैं कि मुंबई में किस तरह की पिच होगी. क्या यहां बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा. मुंबई में गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों के बल्ले से निकलेंगे खूब रन, आइए जानते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच आमतौर पर फ्लैट रहती है. यानी यहां चेज करने वाली टीम फायदे में रहती है. इस वेन्यू पर टी20 मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है. यानी दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो जाता है. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 160 का है. टीम इंडिया (IND W vs ENG W) के हौसले बुलंद हैं और भारतीय टीम अपने घर में मेहमानों के खिलाफ जीत के प्रति आश्वस्त है. हालांकि यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
Cricketers Birthday Special: भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर से खास कुछ भी नहीं, जन्मे हैं 5 धुरंधर, 3 तो वर्ल्ड कप 2023 में ही खेले
LLC 2023: 40 साल के बल्लेबाज ने ठोका सबसे तेज शतक, रिकॉर्ड बुक को किया तहस नहस, सुरेश रैना की टीम खिताब से एक कदम दूर
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (India women vs England women) टी20 में अभी तक 27 बार टकराई हैं जहां भारतीय टीम 7 मैच जीतने में सफल रही है वहीं इंग्लैंड के खाते में 20 जीत दर्ज हैं. दोनों टीमें पहली बार साल 2006 में भिड़ी थीं. आखिरी बार हरमनप्रीत एंड कंपनी का सामना इंग्लैंड से 18 फरवरी 2023 को विश्व कप मे हुआ था.
IND-W बनाम ENG-W संभावित XI:
भारत: जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), कनिका आहूजा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर).
इंग्लैंड: डैनी व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), माइया बाउचियर, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, डेनिएल गिब्सन, नताली साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), बेस हीथ (विकेटकीपर).
.
Tags: Harmanpreet kaur, India Women, India Women vs England Women, Shafali verma, Smriti mandhana
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 08:54 IST