IND W vs SL W 2nd T20 Highlights: गेंदबाजों के कमाल के बाद शेफाली वर्मा की तूफानी फिफ्टी, भारत ने 12 ओवर में ही जीत लिया दूसरा टी20

Last Updated:December 23, 2025, 22:12 IST
IND W vs SL W 2nd T20I Highlights: गेंदबाजों के कमाल के बाद शेफाली वर्मा की तूफानी अर्धशतकीय पारी से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भी करारी शिकस्त दी. इसी में साथ सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. पहला मुकाबला भारत ने आठ विकेट से जीता था.
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी हराया.
नई दिल्ली. शेफाली वर्मा की तूफानी बैटिंग और गेंदबाजों के दम पर भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी विकेट से धूल चटा दी. विशाखापत्तनम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 128/9 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 11.5 ओवर में ही 129 रन बनाकर मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया. शेफाली वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली. ओवर के हिसाब से 120 से ज्यादा के टारगेट में यह भारत के लिए सबसे तेज चेज था. भारतीय महिला टीम ने 2020 से श्रीलंका के खिलाफ खेले 11 T20I मैचों में से नौ जीते हैं. श्रीलंका ने भारत में भारत के खिलाफ आखिरी T20I मैच 2014 में जीता था.
शेफाली की तूफानी पारीटारगेट का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करने आईं शेफाली वर्मा ने शुरुआत से ही तेज बैटिंग की. मंधाना (14) के रूप में भारत को पहला झटका जल्दी लगा, लेकिन शेफाली की तूफानी बैटिंग जारी रही. जेमिमा रोड्रिग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करने के बाद शेफाली ने सिर्फ 27 गेंदों में फिफ्टी ठोकी. शेफाली ने हरमनप्रीत कौर के साथ 41 रन जोड़े. जीत की दहलीज पर आकर कप्तान हरमन आउट हो गईं, जिसके बाद शेफाली के बल्ले से विनिंग रन निकले. शेफाली ने 34 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी हराया.
गेंदबाजी रही लाजवाबभारत की गेंदबाजी पहले मैच की तरह इस मैच में भी लाजवाब रही. टॉस जीतकर कप्तान के पहले फील्डिंग करने के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया. 15 ओवर तक श्रीलंका के भले ही सिर्फ 3 ही विकेट गिरे थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शिंकजा कसा हुआ था और आसानी से रन नहीं दे रहे थे. गेंदबाजी के अलावा टीम की फील्डिंग भी शानदार रही. तीन बल्लेबाज रनआउट हुए. श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला.
श्रीलंका की नहीं चली बैटिंगभारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज फुस्स साबित हुए. कप्तान चमारी अटापट्टू (31) और हर्षिता समरविक्रमा (33) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. हसीनी परेरा ने 22 रन का योगदान दिया. इनके अलावा टीम का बाकि बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे.
अगला मैच कब होगा?दोनों टीमें अगले मुकाबले में 26 दिसंबर को आमने-सामने होंगी. यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी. भारत को यह मैच जीतने के लिए एक बार फिर गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 21:43 IST
homecricket
गेंदबाजों के कमाल के बाद शेफाली का तूफान, भारत ने 12 ओवर में ही जीता दूसरा T20



