IND W vs SL W 2nd T20I Live: गेंदबाजों ने बरपाया कहर, भारत को जीत के लिए मिला 129 रन का आसान लक्ष्य

India Women vs Sri Lanka Women 2nd T2OI Live Score: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बॉलिंग चुनी. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की जगह स्नेह राणा को शामिल किया गया है. श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. यह मैच जीतकर भारत सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त लेना चाहेगा. भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की थी.
15 ओवर के बाद स्कोर 94/315 ओवर के खेल के बाद श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 94 रन बनाए हैं. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका पर शिकंजा कसा हुआ है. 13वें ओवर में श्री चरणी ने हसीनी परेरा को आउट कर श्रीलंका को झटका दिया. हसीनी 22 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. हर्षिता का साथ कविशा दिल्हारी दे रही हैं. हर्षिता 25 रन पर और कविशा 5 रन पर नाबाद हैं.
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 66/210 ओवर के बाद श्रीलंका ने दो विकेट खोकर 66 रन जोड़ लिए हैं. स्नेह राणा ने छठे ओवर में श्रीलंका को दूसरा झटका दिया, जब श्रीलंकाई कप्तान अटापट्टू (31) को चलता किया. इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा और हसीनी परेरा ने श्रीलंका की पारी को संभालते हुए स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. हर्षिता समरविक्रमा 15 रन और हसीनी 17 रन बनाकर खेल रही हैं.
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 38/15 ओवर के बाद श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. क्रांति गौड़ ने भारत को पहले ही ओवर में विकेट दिलाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद चमारी अटापट्टू और हसीनी परेरा ने श्रीलंकाई पारी को संभालते हुए और कोई नुकसान नहीं होने दिया. अटापट्टू 31 रन बनाकर खेल रही हैं, जबकि परेरा 6 रन पर नाबाद हैं. भारत को अब तक एकमात्र विकेट विश्मी गुणरत्ने (1) के रूप में मिला है.
टॉस पर क्या बोलीं हरमनप्रीत?भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के वक्त कहा, ‘टॉस जीतना सच में मेरे बस की बात नहीं है, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने यह टॉस जीता. हम पहले बॉलिंग करेंगे. दीप्ति आज ठीक नहीं हैं, इसलिए स्नेह राणा टीम में वापस आई हैं. यह खेलने के लिए सच में बहुत अच्छा विकेट था. मैच के बीच में ज्यादा कुछ नहीं बदला. हमने बस अपनी योजनाओं और अपने अप्रोच पर टिके रहे. उम्मीद है, हम इसी अप्रोच को जारी रख पाएंगे.’
भारत ने जीता था पहला मैचभारत ने सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी. इसी मैदान पर हुए पहले मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था. भारत को 122 रन का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे 14.4 ओवर में मेजबान टीम ने हासिल किया. जेमिमा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस स्टार बल्लेबाज ने 44 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
श्रीलंका: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (डब्ल्यू), मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.



