IND WMN vs MAL WMN: भारत- मलेशिया में टक्कर, क्वार्टर फाइनल खेलने कब और कहां उतरेगी महिला क्रिकेट टीम, जानें

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों 2023 में अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार (21 सितंबर) से करेगी. टीम इंडिया सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी. भारत का क्वार्टर फाइनल में सामना मलेशिया से है. इस मुकाबले में भारत को नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. ऐसे में मलेशिया के खिलाफ स्मृति मंधाना टीम की अगुआई करती हुई दिखाई देंगी.
हरमनप्रीत कौर पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ खराब आचरण की वजह से आईसीसी ने 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया हुआ . एशियाई खेलों में भारतीय टीम टॉप रैंक वाली टीम के रूप में उतर रही है. टीम इंडिया को गोल्ड मेडल जीतने के लिए महज 3 मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम यदि फाइनल में पहुचंने में सफल रही तो फिर हरमप्रीत खिताबी मुकाबले में खेल सकती हैं. टीम इंडिया के लिए तीनों मैच नॉकआउट की तरह होंगे.
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में कब भिड़ेंगी?
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में कब भिड़ेंगी?
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में गुरुवार (21 सितंबर) को भिड़ेंगी.
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में कहां टकराएंगी ?
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमें एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल में हांगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड पर टकराएंगी.
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप का पहला क्वार्टर फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और मलेशिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप का पहला क्वार्टर फाइनल भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत और मलेशिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की टीवी पर लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और मलेशिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की टीवी पर लाइव टेलीकास्ट आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
भारत और मलेशिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देखें?
भारत और मलेशिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) एप पर देख सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 23:43 IST