INDA vs SAA: टीम इंडिया में अश्विन को रिप्लेस करने वाले तनुश ने अब द. अफ्रीका की बजाई बैंड, चार विकेट किए नाम

Last Updated:October 30, 2025, 18:12 IST
INDA vs SAA: तनुश कोटियन ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच के दौरान चार विकेट हॉल अपने नाम किया. पिछले साल तनुश को रविचद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड से जोड़ा गया था.
टीम इंडिया में अश्विन को किया था रिप्लेस.
नई दिल्ली. बेंगलुरु में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के 27 साल के युवा ऑलराउडर तनुश कोटियन ने बॉल से शानदार प्रदर्शन किया. पिछले साल रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिटायरमेंट के बाद उन्हें टीम इंडिया में रिप्लेस करने वाले तनुश ने आज चार विकेट हॉल अपने नाम किया. आईपीएल में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा तनुश कोटियन ने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. इस शानदार प्रदर्शन के कारण साउथ अफ्रीका ए ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं.
बल्ला भी उगलता है रनतनुश कोटियन वही खिलाड़ी है जो इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा था. इस दौरान वो एक मैच में बल्ले से 90 रन मारने में कामयाब रहे थे. महज 10 रन से वो शतक से चूक गए थे. आईपीएल में राजस्थान रॉयलस ने अबतक उन्हें महज एक मैच में ही मौका दिया है. जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए समझा जा सकता है कि आने वाले वक्त में उनका फ्यूचर ब्राइट है. कोटियन मुंबई के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्हें मुंबई का रविचंद्रन अश्विन कहा जाता रहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बरपाया गेंद से कहरतनुश कोटियन ने 22 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018 में मुंबई के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत 9 मार्च 2021 को मुंबई में की थी. इसी तर्ज पर 2020–21 विजय हजारे ट्रॉफी में वो खेलते नजर आए. आज के मैच की बात की जाए तो तनुश कोटियन ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन को आउट किया. वो 70 रन बनाकर खेल रहे थे और जम चुके थे. अफ्रीकी कप्तान मार्क्स एकरमैन को भी तनुश ने कैच आउट करवाया. रुबिन हरमन को उन्होंने बोल्ड कर दिया. फिर प्रेनेलन सुब्रायेन उनका शिकार बने.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 18:07 IST
homecricket
अश्विन को रिप्लेस करने वाले तनुश ने द. अफ्रीका की बजाई बैंड, 4 विकेट किए नाम



