Independence Day 2022: हर घर तिरंगा के लिए अमेज़न, फ्लिपकार्ट के साथ डाकघर से भी ऑनलाइन खरीदें तिरंगा – 75th independence day 2022 how to buy flag online amazon flipkart myntra post office jst

Last Updated:August 01, 2022, 18:41 IST
2022 Independence Day 75th How to Buy Flag Online: भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के समारोह के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. आप इसके लिए एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और पोस्ट ऑफिस से भी राष्ट्रध्वज खरीद सकते हैं.भारत आजादी की 75वीं सालगिरह पर हर घर तिरंगा का आयोजन कर रहा है
नई दिल्ली. भारत सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के समारोह के हिस्से के रूप में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य लोगों को लगभग बिना किसी प्रतिबंध के तिरंगे का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है. अभियान के तहत भारत के नागरिक 13 से 15 अगस्त यानी 3 दिन तक अपने घरों में तिरंगा फहराएंगे. गौरतलब है कि भारत आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है.
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से आह्वान किया है. इसलिए तिरंगों की सेल में भी वृद्धि हो गई है. लोगों को तिरंगे की आपूर्ति हो सके इसके लिए अब डाक विभाग ने ऑनलाइन तिरंगे की डिलीवरी करना शुरू कर दिया है. आप ePostoffice पोर्टल, www.indiapost.gov.in पर जाकर तिरंगा खरीद सकते हैं.
निकटतम डाकघर से होगी आपूर्तिडाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह सुविधा शुरू की है. आप उपरोक्त दोनों पोर्टल में से किसी पर भी जाकर भुगतान के साथ तिरंगे का ऑर्डर दे सकते हैं. ऑर्डर प्राप्त होने के बाद डाक विभाग आपके नजदीकी डाक कार्यालय (जहां तिरंगा मौजूद हो) से आपको झंडे की आपूर्ति करेगा. गौरतलब है कि यह सेवा 1 अगस्त यानी आज से शुरू हो गई है. डाक विभाग द्वारा बेचे जा रहे झंडे की कीमत 25 रुपये है. याद रखें कि ऑर्डर दिए जाने के बाद यह कैंसिल नहीं होगा.
फ्लिपकार्ट, एमेजॉन से भी कर सकते हैं ऑर्डरकेवल डाकघर ही नहीं ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के जरिए भी आप तिरंगा ऑर्डर कर सकते हैं. इन साइट्स पर आपको 200 रुपये के आसपास की शुरुआती कीमत पर तिरंगा झंडा मिल सकता है. हालांकि, 15 अगस्त नजदीक आने के साथ-साथ इन कीमतों में बदलाव भी हो सकता है.
प्रधानमंत्री ने किया अभियान में शामिल होने का आह्वानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से बड़ी से बड़ी संख्या में हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इसका जिक्र करते हुए कहा कि तिरंगा हमें जोड़ता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 13-15 अगस्त तक सभी नागरिक अपने घरों में तिरंगा फहराएं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक 2 से 15 अगस्त तक अपनी सोशल मीडिया की डिस्पले पिक्चर पर भी तिरंगा लगा सकते हैं.
Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले 3 महीनों से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसक…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. पिछले 3 महीनों से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसक… और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2022, 18:41 IST
hometech
अमेज़न, फ्लिपकार्ट और डाकघर से खरीदें तिरंगा, बनें ‘हर घर तिरंगा’ का हिस्सा