World
Bomb blast killed 6 and wounded more than 26 people in Syria | सीरिया में भीषण बम ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत और 26 से ज़्यादा घायल

जयपुरPublished: Jul 28, 2023 02:18:16 pm
Syria Bomb Blast: सीरिया में एक और बम ब्लास्ट का मामला सामने आया है। मुहर्रम के महीने के दौरान इस तरह के बम ब्लास्ट ने सीरिया को हिलाकर रखा दिया है।
Syria Bomb Blast
बात जब दुनिया के टॉप 3 सबसे खतरनाक देशों की होती है तो उनमें सीरिया का नाम भी आता है। आतंकवाद की वजह से सीरिया में स्थिति काफी खराब रहती है। अक्सर ही सीरिया में आतंकी गतिविधियों के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक और मामला हाल ही में सीरिया से सामने आया है। सीरिया में गुरूवार की शाम को भीषण बम ब्लास्ट की घटना देखने को मिली। यह ब्लास्ट सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया धार्मिक स्थल दमिश्क के सैयदा जैनब मकबरे के पास हुआ है।