दौसा से निर्दलीय प्रत्याशी बोले- मैं अपने लोगों के लिए लड़ रहा…कांग्रेस और BJP ने सामान्य और OBC को किया किनारे

दौसा : राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है जिनमें से एक दौसा विधानसभा सीट भी है जिस पर कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा सांसद बनने के बाद फिर से उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है और 12 प्रत्याशी अब अपने-अपने चुनाव चिन्ह के साथ विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जिसके चलते हैं बीजेपी के बड़े नेता दौसा पहुंच रहे हैं. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता आए दिन दौसा विधानसभा सीट पर प्रचार प्रसार करते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता सचिन पायलट भी एक दिन का दौरा कर वापस लौट गए थे. कांग्रेस के प्रत्याशी दौसा मुख्यालय पर कॉलोनी में घूम कर वोट मांग रहे हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ अपना प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह क्यों लड़ रहे हैं चुनावदौसा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में देवी सिंह मैदान में है जब इसे हमारे संवाददाता पुष्पेंद्र बनाने वार्ता की तो उन्होंने बताया कि दौसा की सबसे बड़ी समस्या पानी की है और सबसे पुरानी समस्या है. बिजली की समस्या है और यह मुद्दे काफी पुराने हैं और मूलभूत सुविधा भी नहीं है. लेकिन इस चुनाव के दौरान सामान्य वर्ग की सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एसटी वर्ग को तो कांग्रेस ने एससी को टिकट दिया है और सामान्य वर्ग के करीब सवा लाख वोटर है जिसके चलते उन्हें दरकिनार किया गया है जिससे वह लोग नाराज हैं और उन्होंने वोट देने के लिए मुझे चुनाव लड़ाया है.
पहले बीजेपी से टिकट मांगा अब निर्दलीय लड़ रहे चुनावनिर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह से जब हमारे संवाददाता ने सवाल किया कि पहले आप भाजपा से टिकट मांग रहे थे और भाजपा से बागी होकर चुनाव रहे हो तो उन्होंने कहा कि हम भाजपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन भाजपा ने टिकट नहीं दिया और भाजपा ने सामान्य वर्ग का जो हक छीना है जिसके चलते हम चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि पार्टी से हम अभी भी हम बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन ओबीसी और सामान्य वर्ग का जो हक पार्टियों ने छीना है उसके लिए हम अपने लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
चुनाव के बाद जीते तो शिक्षा के लिए बनाया जाएगा हबजब निर्दलीय प्रत्याशी से वार्ता की जा रही थी तो उन्होंने बताया कि जयपुर के सबसे नजदीक दौसा जिला आता है और दौसा में सीकर की तर्ज पर शिक्षा के लिए हब बनाया जाएगा और सुनने में आ रहा है स्मार्ट सिटी दौसा तक बनने जा रही है. लेकिन सबसे पहले दौसा में भाईचारा और शांति वातावरण और कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है उस पर सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा जिससे दौसा की जनता परेशान नहीं होगी.
जनता से बड़ा कोई नहीं मुझे लगातार जनता का मिल रहा है समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी से जब और वार्ता की तो उनसे सवाल किया गया आपके सामने कांग्रेस के और बीजेपी के बड़े-बड़े उम्मीदवार हैं उन्हें कैसे देखते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा बहुत ही विशिष्ट नेता है केंद्रीय नेतृत्व उन्हें मिला हुआ है. वहीं कांग्रेस के नेता सचिन पायलट अभी दौसा आए थे. लेकिन जनता से बड़ा कोई नहीं है मुझे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है मैं जनता के चरणों के बीच में जा रहा हूं और मेरे लिए तो सबसे बड़ा जो नेता है वो जनता जनार्दन है और कांग्रेस बीजेपी में बड़े-बड़े सम्माननीय नेता है मैं उनके बारे में ज्यादा टिप्पणी नहीं करता हूं. लेकिन दौसा से अगर मैं जीता हूं तो जनता को परेशान नहीं होने दूंगा.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 11:54 IST