India A vs PAK A LIVE SCORE: वैभव सूर्यवंशी का क्या फिर दिखेगा तूफान? इस बार सामने पाकिस्तान

Last Updated:November 16, 2025, 17:53 IST
India A vs Pakistan A Live Cricket Score And Updates: इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीमें एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में आज आमने सामने हैं. भारतीय टीम ने पहले मैच में यूएई को 148 रन से हराकर टूर्नामेंट मे…और पढ़ें
इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच मुकाबले की लाइव अपडेट्स.
नई दिल्ली. इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीमें एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में आज टकरा रही हैं. कतर के दोहा में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय टीम की कमान जितेश शर्मा के हाथों में हैं. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 148 रनों से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया है. भारत के पहले मैच में युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 144 रन की रिकॉर्ड पारी खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाई. पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम को वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद है.
यूएई पर भारत की जबरदस्त जीत में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का कमाल ही सब कुछ था, क्योंकि छोटी बाउंड्री और सही पिच पर इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय पारी की 25 में से 15 छक्के अकेले जड़े. सूर्यवंशी ने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रन बनाए. कप्तान जितेश शर्मा ने बाद में शानदार फीनिशिंग टच दिया था. भारत ने यूएई के खिलाफ चार विकेट पर 297 रन बनाए थे. इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं है.
पाकिस्तान ए के खिलाफ इंडिया ए की संभावित XI: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर और कप्तान), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा.
पाकिस्तान ए की संभावित XI: मोहम्मद नईम, माज सदाकत, यासिर खान, मोहम्मद फैक, इरफान खान (कप्तान), साद मसूद, गाजी गोरी (विकेटकीपर), मुबासिर खान, उबैद शाह, मोहम्मद सलमान, अहमद डेनियल.
November 16, 202517:53 IST
India A vs Pak A Live Score: इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
India A vs Pak A Live Score and updates: इंडिया ए टीम इस प्लेइंंग इलेवन के साथ पाकिस्तान ए के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में उतर सकती है. प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा.
November 16, 202517:51 IST
India A vs Pak A Live Score: इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए मैच कहां देखें लाइव?
India A vs Pak A Live Score and updates: इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी चैनल पर रविवार रात 8 बजे से इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा. भारत ए बनाम पाकिस्तान ए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है.
November 16, 202517:46 IST
नमस्कार
न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. एशिया कप राइजिंग स्टार्स में आज इंडिया ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच मुकाबला है. इस मुकाबले की पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 17:43 IST
homecricket
वैभव सूर्यवंशी का क्या फिर दिखेगा तूफान? इस बार सामने पाकिस्तान



