India Afghanistan relations| अफगानिस्तान भूकंप राहत: भारत की मदद पर अफगानों ने जताया आभार

अफगानिस्तान में सोमवार को आए भूकंप के बाद भारत ने एक बार फिर अपनी मानवता और दोस्ती दिखाई. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने तुरंत बाद तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बात की और भूकंप में हुई जानहानि पर संवेदना व्यक्त की. साथ ही भारत की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. जयशंकर ने इस बातचीत की जानकारी खुद अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की. लेकिन उनकी इस बातचीत ने अफगानियों का दिल छू लिया. सोशल मीडिया पर उन्हें थैंक्यू कहने वालों की कतार लग गई. कई लोगों ने लिखा, थैंक्यू डॉक्टर साहब, आपने फिर दिल जीत लिया. कई अफगानों ने भारतीय तिरंगे और अफगान झंडे के साथ दिल वाले इमोजी शेयर किए और लिखा कि भारत ही वह देश है जिस पर आज भी भरोसा किया जा सकता है.
दरअसल, अफगानिस्तान में फिर 6 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप आया है, जिसमें कई लोग मारे गए और तमाम नुकसान हुआ. इसके तुरंत बाद जयशंकर ने मुत्ताकी को फोन मिला दिया. जयशंकर ने बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, आज दोपहर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से बात की. बल्ख, समनगन और बगलान प्रांतों में आए भूकंप में हुई जनहानि पर संवेदना जताई. भारत से राहत सामग्री आज भेजी जा रही है. जल्द ही दवाओं की अतिरिक्त खेप भी रवाना होगी. जयशंकर ने लिखा, उनकी पिछली भारत यात्रा के बाद हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति पर चर्चा की. भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच बढ़ते संपर्क का स्वागत किया. साथ ही क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों के आदान-प्रदान की सराहना की.
भारत ने भेजी राहत सामग्री, दवाइयां भी जल्द पहुंचेंगी
जयशंकर ने ट्वीट में बताया कि भारत ने अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री भेज दी है. इसमें टेंट, कंबल, जरूरी सामान और मेडिकल सप्लाई शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दवाइयों की अतिरिक्त खेप भी जल्द ही पहुंचाई जाएगी. यह राहत सहायता अफगानिस्तान के बल्ख, समनगन और बगलान प्रांतों के उन इलाकों के लिए भेजी गई है, जहां भूकंप से भारी तबाही मची है. भारत ने पहले भी अफगानिस्तान को कठिन समय में मदद दी है चाहे कोरोना महामारी हो, बाढ़ या भूकंप. लेकिन इस बार की प्रतिक्रिया ने वहां के आम नागरिकों के दिल जीत लिए हैं.
अफगानिस्तान के लोग बोले-उपकार को बदला खुशी से लौटाएंगे
जयशंकर के ट्वीट के बाद अफगानिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत और भारतीय विदेश मंत्री के प्रति जबरदस्त कृतज्ञता जताई. कई अफगान नागरिकों ने एक्स पर लिखा कि भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि असली दोस्त कौन है.”
Thank you, Doctor Sahib.Your words and stance have already won the hearts of Afghans. While Pakistan continues to lose credibility and respect on every front, India is steadily gaining ground and earning admiration across the region.Thank you. 🙏


