3 जुलाई से संचालित होगी अगस्त क्रांति एक्सप्रेस । Mumbai Central-Nizamuddin August Kranti Express will run from tomorrow– News18 Hindi

यह रेलगाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे मास्क पहनकर ही सफर करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करते हुए संपूर्ण गाइडलाइन का पालन करें. वहीं हाड़ौतीवासियों को भी रेल सुविधा एक बार फिर से उपलब्ध करवाने के लिए लिहाज से रेल प्रशासन ने कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा के बीच पूर्व में चल रही चारों ट्रेन सर्विस को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है. 2 जुलाई से इन सभी ट्रेनों को फिर से संचालित किया जायेगा.
गाड़ी संख्या 05838 कोटा से सुबह चलेगी
अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 05838 कोटा से प्रतिदिन प्रातः 6. 50 बजे प्रस्थान करेगी तथा डकनिया तलाव से 7.08 बजे, दाढ़ देवी से 7.16 बजे, अलनिया से 7.25 बजे, रावथा रोड से 7.36 बजे, दरा से 7.50 बजे, कवंलपुरा से 8 बजे, मोडक से 8.09 बजे, रामगंजमंडी से 8.20 बजे और जुल्मी से 8.30 बजे प्रस्थान करके झालावाड़ सिटी 9.20 बजे पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05837 इन स्टेशनों से गुजरेगी
वापसी में गाड़ी संख्या 05837 झालावाड़ सिटी से कोटा पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन 2 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी झालावाड़ सिटी से प्रातः 10.5 बजे प्रस्थान करके जुल्मी से 10.30 बजे, रामगंजमंडी से 10.40 बजे मोडक से 10.50 बजे, कवंलपुरा से 10. 57 बजे, दरा से 11.10 बजे, रावथारोड से 11.22 बजे अलनिया से 11.33 बजे, दाढ़ देवी से 11.45 बजे और डकनिया तलाव से 11.55 बजे प्रस्थान करके दोपहर 12. 45 बजे कोटा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 9 द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और दो एसएलआर के डिब्बे सहित कुल 11 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 05840 का यह होगा शिड्यूल
इसके अलावा गाड़ी संख्या 05840 कोटा से 2 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह डकनिया तलाव से 3.38 बजे, दाढ़ देवी से 3.47 बजे, अलनिया से 3.55 बजे, रावथा रोड से 4.6 बजे, दरा से 4.18 बजे, कवंलपुरा से 4.29 बजे, मोडक से 4.37 बजे, रामगंजमंडी से 4.55 बजे और जुल्मी से 5.10 बजे प्रस्थान करके शाम को 5. 55 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 05839 का यह रहेगा टाइमटेबल
वापसी में गाड़ी संख्या 05839 झालावाड़ सिटी से कोटा पैसेंजर स्पेशल भी 2 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी झालावाड़ सिटी से शाम 6.30 बजे प्रस्थान करके जुल्मी से 6.50 बजे, रामगंजमंडी से शाम 7 बजे, मोडक से 7.10 बजे, कवंलपुरा से 7.19 बजे, दरा से 7.31 बजे, रावथारोड से 7.45 बजे, अलनिया से 7.56 बजे, दाढ़ देवी से 8.7 बजे और डकनिया तलाव से 8.20 बजे प्रस्थान करके रात 8.55 कोटा में बजे पहुंचेगी. इसम गाड़ी में भी 9 द्वितीय श्रेणी के डिब्बे तथा दो एसएलआर के डिब्बे सहित कुल 11 कोच होंगे.