Rajasthan

3 जुलाई से संचालित होगी अगस्त क्रांति एक्सप्रेस । Mumbai Central-Nizamuddin August Kranti Express will run from tomorrow– News18 Hindi

कोटा. कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगते ही रेल प्रशासन (Indian railway) में ट्रेनों को अनलॉक करना शुरू कर दिया है. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने मुंबई सेंट्रल-निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central-Nizamuddin-Mumbai Central) अगस्त क्रांति एक्सप्रेस (August Kranti Express) की रेल सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है. कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02953 मुंबई सेंट्रल से निजामुद्दीन प्रतिदिन चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 3 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02954 निजामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल प्रतिदिन चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस भी आगामी 4 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक चलाई जाएगी.

यह रेलगाड़ी पूरी तरह आरक्षित है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे मास्क पहनकर ही सफर करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें. कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करते हुए संपूर्ण गाइडलाइन का पालन करें. वहीं हाड़ौतीवासियों को भी रेल सुविधा एक बार फिर से उपलब्ध करवाने के लिए लिहाज से रेल प्रशासन ने कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा के बीच पूर्व में चल रही चारों ट्रेन सर्विस को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है. 2 जुलाई से इन सभी ट्रेनों को फिर से संचालित किया जायेगा.

गाड़ी संख्या 05838 कोटा से सुबह चलेगी

अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 05838 कोटा से प्रतिदिन प्रातः 6. 50 बजे प्रस्थान करेगी तथा डकनिया तलाव से 7.08 बजे, दाढ़ देवी से 7.16 बजे, अलनिया से 7.25 बजे, रावथा रोड से 7.36 बजे, दरा से 7.50 बजे, कवंलपुरा से 8 बजे, मोडक से 8.09 बजे, रामगंजमंडी से 8.20 बजे और जुल्मी से 8.30 बजे प्रस्थान करके झालावाड़ सिटी 9.20 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05837 इन स्टेशनों से गुजरेगी

वापसी में गाड़ी संख्या 05837 झालावाड़ सिटी से कोटा पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन 2 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी झालावाड़ सिटी से प्रातः 10.5 बजे प्रस्थान करके जुल्मी से 10.30 बजे, रामगंजमंडी से 10.40 बजे मोडक से 10.50 बजे, कवंलपुरा से 10. 57 बजे, दरा से 11.10 बजे, रावथारोड से 11.22 बजे अलनिया से 11.33 बजे, दाढ़ देवी से 11.45 बजे और डकनिया तलाव से 11.55 बजे प्रस्थान करके दोपहर 12. 45 बजे कोटा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 9 द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और दो एसएलआर के डिब्बे सहित कुल 11 कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 05840 का यह होगा शिड्यूल

इसके अलावा गाड़ी संख्या 05840 कोटा से 2 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी. यह डकनिया तलाव से 3.38 बजे, दाढ़ देवी से 3.47 बजे, अलनिया से 3.55 बजे, रावथा रोड से 4.6 बजे, दरा से 4.18 बजे, कवंलपुरा से 4.29 बजे, मोडक से 4.37 बजे, रामगंजमंडी से 4.55 बजे और जुल्मी से 5.10 बजे प्रस्थान करके शाम को 5. 55 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05839 का यह रहेगा टाइमटेबल

वापसी में गाड़ी संख्या 05839 झालावाड़ सिटी से कोटा पैसेंजर स्पेशल भी 2 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जाएगी. यह गाड़ी झालावाड़ सिटी से शाम 6.30 बजे प्रस्थान करके जुल्मी से 6.50 बजे, रामगंजमंडी से शाम 7 बजे, मोडक से 7.10 बजे, कवंलपुरा से 7.19 बजे, दरा से 7.31 बजे, रावथारोड से 7.45 बजे, अलनिया से 7.56 बजे, दाढ़ देवी से 8.7 बजे और डकनिया तलाव से 8.20 बजे प्रस्थान करके रात 8.55 कोटा में बजे पहुंचेगी. इसम गाड़ी में भी 9 द्वितीय श्रेणी के डिब्बे तथा दो एसएलआर के डिब्बे सहित कुल 11 कोच होंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj