Rajasthan
India also sees rise in cases of new Covid-19 subvariant JN.1 | भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट जेएन.1 का कहर, सक्रिय मामलों में तेजी
जयपुरPublished: Dec 23, 2023 05:38:00 pm
जेएन.1 पहली बार अगस्त में लक्ज़मबर्ग में पाया गया था और अब तक करीब 41 देशों में पहुंच चुका है, जिनमें भारत भी शामिल है.
Covid-19 subvariant JN.1
जेएन.1 पहली बार अगस्त में लक्ज़मबर्ग में पाया गया था और अब तक करीब 41 देशों में पहुंच चुका है, जिनमें भारत भी शामिल है. इसके तेजी से फैलने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे अलग वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) घोषित किया है. पहले इसे BA.2.86 सब-लाइनएज का ही हिस्सा माना जाता था.