National
India-Bangladesh joint exercise ‘Samprati’ started in Meghalaya | Meghalaya में शुरू हुआ भारत-बांग्लादेश संयु्क्त युद्धाभ्यास ‘सम्प्रति’

नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 10:10:03 pm
– चौदह दिन के अभ्यास में 350 सैन्य कर्मी कर रहे हैं शिरकत
Meghalaya में शुरू हुआ भारत-बांग्लादेश संयु्क्त युद्धाभ्यास ‘सम्प्रति’
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच हर साल होने वाला संयुक्त युद्धाभ्यास ‘सम्प्रति’ मंगलवार से मेघालय के उमरोई में शुरू हो गया। चौदह दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देशों के लगभग 350 सैन्य कर्मी भाग ले रहे हैं। असम के जोरहाट में साल 2009 में शुरू हुए संयुक्त युद्धाभ्यास का यह ग्यारहवां संस्करण है।