भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच: ग्रीन पार्क स्टेडियम में इन दर्शकों की फ्री में होगी एंट्री, यहां देखें टिकट रेट-India Bangladesh test match Green Park stadium know the ticket price free for school children
कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है. यह मैच लगभग तीन साल बाद कानपुर में हो रहा है, और इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस मुकाबले के लिए टिकटों की कीमतें भी तय हो चुकी हैं, और जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से टिकट बिक्री शुरू की जाएगी. इस ऐतिहासिक मैच की तैयारियों के बारे में लोकल 18 की विशेष बातचीत में वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.
तीन साल के लंबे अंतराल के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. इस मैच को खास बनाने के लिए स्टेडियम में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर के अनुसार, यह मैच ऐतिहासिक होगा और इसके जरिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में भविष्य में और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की कवायद की जाएगी.
बारिश की संभावना को लेकर भी पूरी तैयारीमैच के दौरान बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पार्क स्टेडियम में विशेष इंतजाम किए गए हैं. मैदान को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कवर्स मंगवाए गए हैं और मैदान को जल्दी सुखाने के लिए आधुनिक मशीनों की व्यवस्था की गई है. डॉ. संजय कपूर ने कहा कि बारिश की स्थिति में ड्रेनेज सिस्टम को भी पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है, ताकि मैच में कोई बाधा न आए.
टिकटों की कीमतें फाइनलमैच के लिए अलग-अलग स्टैंड और पवेलियन के टिकटों की कीमतें तय कर दी गई हैं.पवेलियन बालकनी: ₹1500 प्रति दिन, पूरे मैच के लिए ₹6000पवेलियन बालकनी ए: ₹2000 प्रति दिन, पूरे मैच के लिए ₹6000डायरेक्टरेट पवेलियन, पवेलियन बॉक्स, वीआईपी पवेलियन: ₹5000 प्रति दिन, पूरे मैच के लिए ₹20000स्टेडियम की पब्लिक सीटिंग कैपेसिटी फाइनल रिपोर्ट के बाद तय की जाएगी. जल्द ही ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होगी और ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर भी लगाए जाएंगे.
स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क प्रवेशवेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इस ऐतिहासिक मैच को स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क दिखाने की योजना बनाई गई है. जो स्कूल अपने छात्रों को मैच दिखाना चाहते हैं, वे आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं और अपने छात्रों को इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा बना सकते हैं.
Tags: Green Park Stadium, India vs Bangladesh, Local18
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:33 IST