India beat Pakistan by 7 wickets in world cup 2023 rohit sharma | IND vs PAK: अहमदाबाद में लाखों चेहरे एक साथ मुस्कुरा उठे, भारत ने पाकिस्तान को 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया

IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।
India vs Pakistan world cup 2023: कभी आपने एक लाख से ज्यादा लोगों को एक साथ मुस्कुराते और जश्न मनाते हुए देखा है, शनिवार को ये अद्भुत नजारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में था, जहां आइसीसी वनडे विश्व कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत पर स्टेडियम में मौजूद दर्शक, चाहे वो युवा हों या बुजुर्ग, बच्चे हों या महिलाएं, हर कोई मुस्कुरा रहा था, जश्न मना रहा था और एक-दूसरे को बधाई दे रहा था। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम पहली बार खचाखच भरा था और पाकिस्तान पर यादगार जीत का गवाह बन गया। भारत ने पहले पाकिस्तान को 191 रन पर ऑलआउट किया और फिर तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस जीत से भारत ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई।