India Beat Srilanka by 62 runs in 1st T20 match | Ind vs SL 1st T20: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, पहले T-20 में श्रीलंका को 62 रनों से हराया

Ind vs SL 1st T20: भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 62 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 137 रन पर ही ढेर हो गई।
लखनऊ
Updated: February 25, 2022 06:30:37 am
Ind vs SL 1st T20: लखनऊ में खेले गए पहले T-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में अपनी बढ़त बना ली है। 200 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ छह विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई। नतीजतन टीम इंडिया ने मैच 62 रन से अपने नाम किया। सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में 26 फरवरी को खेला जाएगा।

Ind vs SL 1st T20: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, पहले T-20 में श्रीलंका को 62 रनों से हराया
भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन:
भारत के लिए बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
भारन ने दिया था 200 रनों का कड़ा लक्ष्य:
टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली ही गेंद पर पथुम निसानका आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंकाई टीम उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
युवराज सिंह से ‘गोल्डन बूट’ पाकर विराट कोहली हुए इमोशनल, लिखी ये बात
किस खिलाड़ी का कैसा रहा प्रदर्शन:
जनिथ लियंगे 11, कमिल मिशारा 13 और दिनेश चांदीमल 10 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, चरिथ असालंका एक छोर पर डटे रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
असालंका ने 47 गेंदों में पांच चौको की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। वहीं दुसन शनाका तीन रन ही बना सके।अंत में चमिका करुणारत्ने ने 14 गेंदों में 21 और दुष्मांता चमीरा ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए। लेकिन यह दोनों सिर्फ अपनी टीम का हार का अंतर ही कम कर सके।
PSL 2022: मुल्तान सुल्तान को लगा तगड़ा झटका, कोरोना की चपेट में आया IPL का करोड़पति
अगली खबर