india buy mq 9b drone at 27 percent less price than other countries know all details | IND-US Drone Deal : भारत 27 प्रतिशत कम कीमत पर खरीदेगा किलर ड्रोन, जानें इसकी खूबी और सौदे की लागत
नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 09:27:27 pm
IND-US Drone Deal: भारत और अमरीका के बीच PM मोदी के दौरे के समय 31 MQ-9 Predator ड्रोन खरीदने को लेकर डील हुई है। कांग्रेस ने इस डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस पर अब खबर आ रही है कि भारत को ये सारे ड्रोन 27 प्रतिशत कम कीमत पर मिलेगा।
भारत 27 प्रतिशत कम कीमत पर खरीदेगा किलर ड्रोन, जानें इसकी खूबी और सौदे की लागत
IND-US Drone Deal: भारत-अमरीका के बीच 31 ड्रोन के सौदे को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए और खरीद समझौते में हर तरह से पारदर्शिता बरती जाए इसकी मांग की थी। इस बीच, डिफेंस से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इस डील को लेकर दावा किया है की भारत के लिए MQ-9B Preadator UV Drone की उन अन्य देशों की कीमत से 27 फीसदी कम कीमत में खरीद रहा है, जिन्होंने इसे अमेरिका से खरीदा है।अधिकारी ने बताया कि अमेरिका यही ड्रोन अन्य देशों को 1275 करोड़ में देता है वहीं भारत को 812 करोड़ में दे रहा है।