World
india china lac issue us said strongly oppose unilateral bids to advance territorial claims at lac | LAC विवाद को लेकर चीन पर भड़का अमेरिका, कहा- कोई हरकत करे तो मुंहतोड़ जवाब दो
नई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 12:14:01 pm
भारत को पड़ोसी देश चीन लगातार एलएसी पर घुसपैठ के फिराक में बैठा हुआ है। चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सीमा पर लगे अपने सैनिकों से मुलाकात की है। इसके बाद भारत के साथ अमरीका ने भी कड़ा विरोध जताया है।
India China LAC Issue
India China LAC Issue: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कई दशकों से चीन बॉर्डर पर लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर उसको भारतीय सेना के आगे घुटने टकने पड़ते है। बीते दिनों भारत के आर्मी चीफ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ने अरुणाचल से सटी सीमा का दौरा किया था और अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाया था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोचा कि अगर वो भी ऐसा करेंगे तो उनके सैनिक हतोत्साहित हो जाएंगे। लेकिन अमरीका उस पर भड़क गया।