Political Victory In Jaipur Increases Chances Of Forming Government In State Jaipur Constituency, Rajasthan Assembly Election 2023 | Rajasthan Election 2023: यहां से बिछती सूबे की बिसात…वजीर, घोड़े, हाथी, प्यादों से देते शह-मात

जयपुरPublished: Sep 11, 2023 10:30:05 am
Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर यानी ‘जैपर’ में जिसकी राजनीतिक जीत, प्रदेश में उसकी सरकार बनने के अवसर बढ़ जाते हैं। प्रदेश की 200 में से एक चौथाई सीटें जयपुर संभाग से ही निकलती हैं।
जयपुर. Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर यानी ‘जैपर’ में जिसकी राजनीतिक जीत, प्रदेश में उसकी सरकार बनने के अवसर बढ़ जाते हैं। प्रदेश की 200 में से एक चौथाई सीटें जयपुर संभाग से ही निकलती हैं। पिछले चार चुनावों का मिजाज तो यही बताता है कि जिसने यहां बढ़त बनाई, वही सरकार बनाने में कामयाब हुआ। संभाग की 50 सीटों पर जीत का डंका फहराने के लिए भाजपा और कांग्रेस में ‘तू डाल-डाल तो मैं पात-पात’ वाली कहावत का खेल चल रहा है। पूरे प्रदेश की सियासी बिसात राजधानी से ही बिछती है, लिहाजा इस संभाग का महत्व अपने आप बढ़ जाता है। आपसी गुटबाजी से जूझ रहे दोनों दलों के लिए न मुद्दों की कमी है और न कार्यक्रमों की।