Sports
India gave 117 runs taregt to Srilanka Asian games 2023 Final Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues | Asian Games 2023: गोल्ड मेडल मुक़ाबले में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह फेल, श्रीलंका के सामने रखा मात्र 117 का लक्ष्य

नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 01:10:22 pm
एशियन गेम्स के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 117 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने दो -दो विकेट झटके।
India vs Srilanka Asian games 2023 Final: चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में क्रिकेट का गोल्ड मेडल मुक़ाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को मात्र 116 रन पर रोक दिया है। श्रीलंका को गोल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए 120 गेंदों में मात्र 117 रन बाने होंगे।