भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, बुजुर्गों में भी दिखा युवाओं जैसा जोश, बोले- जीत लिए रखा था उपवास

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 24, 2025, 13:04 IST
India-Pakistan match: लोकल-18 की टीम ने भारत-पाकिस्तान मैच का लम्बे समय से इंतजार करने वाले लोगों से बात की, तो वह बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच को वह एक त्योहार की तरह मनाते हैं और अपने परिवार के साथ बैठकर प…और पढ़ेंX
भारत पाकिस्तान मैच के बाद सुबह अखबरों में जीत का समाचार पढ़ते बुजुर्ग.
हाइलाइट्स
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.विराट कोहली की सेंचुरी से भारत जीता.बुजुर्गों में भारत-पाक मैच का खास जोश.
जयपुर. चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए मैच जीतकर करोड़ों भारतवासियों का दिल जीत लिया. इससे पहले भारत ने अपना आगाज भी जीत के साथ शुरू किया था. आपको बता दें भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस होने के बाद ही क्रिकेट प्रेमियों में टेंशन का माहौल बन जाता है. रविवार के दिन हुए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया जिसके बाद पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने उस ही अंदाज से क्रिकेट खेला जैसे वह खेलती आ रही है.
इस मैच में विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद फैंस में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों ने लोकल-18 को बताया कि जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच आता है तो वह सब काम छोड़कर सिर्फ मैच देखते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच को त्योहार की तरह इंजॉय करते हैं. खासकर गांवों में रहने वाले बुजुर्ग जिन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप भी देखें हैं और आज भी क्रिकेट देखते हैं.
पाकिस्तान मैच के लिए सालों से अनोखी दिवानगीगांवों में रहने वाले कई बुजुर्ग बताते हैं एक समय था जब वह वर्षों पहले भारत-पाकिस्तान का मैच देखते थे तो दोनों टीमों में कांटे की टक्कर होती थी, लेकिन आज की भारतीय युवा टीम इतनी लाजवाब है कि पाकिस्तान से हर मैच हर हालत में जीत लेती है. हनुमान सिंह बताते हैं कि इस समय भारतीय टीम के युवाओं में अलग ही जोश है तो किसी भी मैच या ट्रॉफी को भारत आसानी से जीत सकता है. वह बताते हैं कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम नहीं जानते लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच को जरूर देखते हैं और बस जीत की कामना करते हैं.
यह भी पढ़ें- कुछ दिन पहले खरीदा था कपड़ा, अचानक बजी फोन की घंटी, आवाज आई आपने जीत ली कार, सुनकर दंग रह गए सब
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अनोखा प्रणलोकल 18 ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद ऐसे कई लोगों से बात की जिन्होंने वर्षों से भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर से लेकर स्टेडियम तक की जंग को देखा है, ऐसे ही जयपुर से पास स्थित अभयपुरा गांव जहां भारत-पाकिस्तान मैच के समय अनोखी चीजें देखने को मिलती है. वर्षों से क्रिकेट देखते आ रहे हरी सिंह बताते हैं कि जब भी भारत-पाकिस्तान मैच आता है तो वह भारतीय टीम की जीत के लिए उपवास रखते हैं और जब तक भारतीय टीम मैच जीत नहीं जाती तब तक वह भूखे रहते हैं.
हरि सिंह बताते हैं कि 90 के दशक से वह भारत-पाकिस्तान टीम के हर खिलाड़ी को जानते हैं और उनके खेल को भी देखा है तो चलते मैच से ही अनुमान लगा लेते हैं और उनका अनुमान सटीक भी निकलता है. हरि सिंह बताते हैं कि एक वह भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलकर जीतते हुए देखना चाहते हैं, पुराने समय में भारत की टीम पाकिस्तान भी जाती थी और पाकिस्तान टीम इंडिया आती थी, तो भारत-पाकिस्तान के मैचों को उन्होंने लाइव स्टेडियम में भी दिखा है और वह उस दिन का इंतजार करेंगे जब भारत-पाकिस्तान जाकर खेलें और घर पर ही उन्हें पटखनी दें.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 24, 2025, 13:04 IST
homecricket
भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, बुजुर्गों में भी दिखा युवाओं जैसा जोश, बोले…