Entertainment
'मैं उसका भगवान हूं…', दहशत में डाल देगी इस फिल्म की डरावनी कहानी

Best Horror Film On 2024: साल 2024 में रिलीज कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुधांधार कमाई की हैं, लेकिन एक मूवी ने सिनेमाघरों में ऑडियंस के पसीने छुड़ा दिए थे. आज हम जिस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे भूल भूलकर भी अकेले में देखने की गलती ना करें. वैसे इस फिल्म का लुत्फ आप आपने घर पर बैठकर आसानी से उठा सकते हैं.