संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को कश्मीर पर जमकर लताड़ा.

Last Updated:March 25, 2025, 10:23 IST
India Slams Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर जमकर लताड़ा. राजदूत हरीश पी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अवैध कब्जा छोड़ना होगा.
संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर राग पर पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब.
हाइलाइट्स
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को लताड़ा.जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.पाकिस्तान को अवैध कब्जा छोड़ना होगा.
भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती की है. पाकिस्तान ने यह बेइज्जती खुद करवाई है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का जिक्र कर दिया. इसके बाद लगे हाथों भारत ने जमकर लताड़ दिया. भारत ने पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया कि पाक अधिकृत कश्मीर में तुम्हारा अवैध कब्जा है और तुम्हें खाली करना ही होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा जम्मू-कश्मीर पर झूठे दावे करता है.
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर तनाव देखने को मिला. पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की. इसके जवाब में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बार-बार उल्लेख न तो उनके अवैध दावों को प्रमाणित करते हैं और न ही उनके राज्य-प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराते हैं.
राजदूत हरीश ने क्या कहा?राजदूत हरीश ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान हमेशा जम्मू-कश्मीर पर झूठे दावे करता है. जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है और उसे तुरंत इन क्षेत्रों को खाली करना होगा. भारत ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान को अपने आतंकवादी समर्थन को खत्म करना होगा.
भारत ने क्या नसीहत दीसंयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी ने ने कहा कि हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वह अपने संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे को चलाने के लिए इस मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश न करे… भारत अधिक विस्तृत उत्तर देने के अधिकार का प्रयोग करने से परहेज करेगा. इस तरह से पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का जिक्र करना एक बार फिर महंगा पड़ गया. इससे पहले भी बार-बार भारत पाकिस्तान को कश्मीर पर रगड़ चुका है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 08:29 IST
homenation
PoK में तुम्हारा अवैध कब्जा, खाली तो करना ही होगा… भारत ने पाक को फिर लताड़ा



