Health
india Mandates Robust Drug Manufacturing Standards | भारतीय दवा कंपनियों के लिए सख्त नियम, विदेशी मौतों के बाद गुणवत्ता पर जोर

जयपुरPublished: Jan 06, 2024 03:16:02 pm
भारतीय दवा कंपनियों को इस साल दवा निर्माण के सख्त नए मानकों का पालन करना होगा. ये नियम 28 दिसंबर को जारी किए गए एक सरकारी अधिसूचना में दिए गए हैं. हालांकि, छोटी कंपनियों ने कर्ज के बोझ का हवाला देते हुए देरी की मांग की है.
india Mandates Robust Drug Manufacturing Standards
भारतीय दवा कंपनियों को इस साल दवा निर्माण के सख्त नए मानकों का पालन करना होगा. ये नियम 28 दिसंबर को जारी किए गए एक सरकारी अधिसूचना में दिए गए हैं. हालांकि, छोटी कंपनियों ने कर्ज के बोझ का हवाला देते हुए देरी की मांग की है.