National

India On 500% Tariff Bill In US | MEA Weekly Media Briefing Today: ‘1.4 बिलियन जनता की जरूरतों के लिए कहीं से भी लाएंगे सस्ता तेल’ अमेरिका की 500% टैरिफ धमकी पर भारत का दोटूक जवाब

नई दिल्ली: भारत ने रूस से तेल खरीद पर अमेरिका में आए नए बिल पर कड़ा रुख अपनाया है. अमेरिका उन देशों पर 500% तक जुर्माना लगाने की तैयारी में है जो रूस से तेल खरीदते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में साफ किया है कि भारत की ऊर्जा नीति किसी दबाव में नहीं बदलेगी. हम अपनी 140 करोड़ जनता के हितों की रक्षा के लिए सस्ते ईंधन के स्रोत तलाशते रहेंगे. इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश में जारी सांप्रदायिक हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. वहां अल्पसंख्यकों और उनके घरों पर बार-बार हमले हो रहे हैं. भारत ने इसे एक खतरनाक पैटर्न करार दिया है. दोषियों को सजा देने के बजाय उन्हें बचाना ठीक नहीं है. भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

क्या अमेरिकी प्रतिबंधों के आगे झुक जाएगा भारत?

भारत सरकार अमेरिका के ‘सैंक्शनिंग रशिया एक्ट 2025’ पर पैनी नजर रखे हुए है. रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारी ऊर्जा खरीद की नीति पूरी तरह स्पष्ट है. हम ग्लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव और अपनी जरूरतों के हिसाब से फैसला लेते हैं. भारत किसी भी देश से तेल खरीदने के लिए स्वतंत्र है. हमारी प्राथमिकता सस्ती ऊर्जा के जरिए देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए दुनिया के हर बाजार को टटोल रहा है. हम 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते.

अमेरिकी मंत्री के बयान पर भड़का भारत, MEA ने ट्रंप के दावों को बताया गलत

MEA ने अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी के हालिया बयानों पर भी तीखा पलटवार किया है. विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अमेरिका की तरफ से पेश की गई जानकारी बिल्कुल भी सटीक नहीं है. भारत ने याद दिलाया कि दोनों देशों के बीच 13 फरवरी 2025 से ही ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है. कई बार दोनों पक्ष समझौते के बेहद करीब पहुंच चुके थे. विदेश मंत्रालय का यह जवाब उस समय आया है जब अमेरिकी प्रशासन व्यापारिक बातचीत में देरी के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है. भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अभी भी एक ऐसी डील के लिए तैयार है जिससे दोनों देशों को फायदा हो.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी मंत्री के बयान को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बातचीत को जिस तरह पेश किया गया है वह गलत है. भारत और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं. पिछले एक साल में बातचीत के कई दौर पूरे हुए हैं. हम एक संतुलित समझौते के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. कई मौकों पर हम डील फाइनल करने के काफी करीब थे. भारत आज भी बातचीत को आगे बढ़ाने के पक्ष में है. हम चाहते हैं कि ट्रेड डील दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो. इसमें दोनों पक्षों के हितों का ध्यान रखना जरूरी है.

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच 8 बार फोन पर क्या हुई गुप्त चर्चा?

भारत ने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. साल 2025 के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 बार फोन पर बात की. इन बातचीत में आपसी साझेदारी के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे साबित होता है कि दोनों देशों के नेतृत्व के बीच सीधा संवाद है. व्यापारिक समझौतों को लेकर चल रही खींचतान के बीच यह जानकारी काफी अहम है.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों पर भारत ने क्या कहा?

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और बिजनेस पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत ने इसे चरमपंथियों की सोची-समझी साजिश बताया है. अक्सर इन घटनाओं को निजी रंजिश या राजनीति से जोड़कर दबा दिया जाता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसी उपेक्षा अपराधियों के हौसले बढ़ाती है. बांग्लादेश सरकार को इन मामलों में तुरंत और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहां के अल्पसंख्यकों में भय और असुरक्षा की भावना गहरी होती जा रही है. सांप्रदायिक घटनाओं को सख्ती से रोकना वहां के प्रशासन की जिम्मेदारी है.

POK में चीन की ‘अवैध’ गुंडागर्दी पर भड़का भारत, शक्सगाम घाटी पर MEA की सीधी चेतावनी

पीओके (POK) के शक्सगाम घाटी में चीन की बढ़ती घुसपैठ और अवैध निर्माण कार्यों पर भारत ने बेहद कड़ा रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कर दिया है कि यह पूरा क्षेत्र भारत का अटूट हिस्सा है. भारत ने चीन और पाकिस्तान के बीच 1963 में हुए तथाकथित सीमा समझौते को सिरे से खारिज कर दिया है. इसे पूरी तरह अवैध और अमान्य करार दिया गया है. इसके साथ ही भारत ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को भी मान्यता देने से साफ इनकार कर दिया है. क्योंकि यह भारत की संप्रभुता का सीधा उल्लंघन करता है. भारत ने चेतावनी दी है कि वह अपनी सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. दिल्ली ने साफ कहा है कि जमीन पर यथास्थिति बदलने की कोई भी चीनी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

‘शक्सगाम घाटी पर चीन और पाकिस्तान का समझौता पूरी तरह अवैध’

भारत ने स्पष्ट किया है कि शक्सगाम घाटी भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान और चीन के बीच हुआ 1963 का सीमा समझौता गैरकानूनी है. भारत ने कभी भी इस कागजी समझौते को मान्यता नहीं दी है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश भारत का हिस्सा हैं. यह बात चीनी और पाकिस्तानी अधिकारियों को कई बार बताई जा चुकी है. पाकिस्तान ने बलपूर्वक और अवैध रूप से भारतीय जमीन पर कब्जा कर रखा है. वहां किसी भी तरह का विदेशी हस्तक्षेप भारत को स्वीकार्य नहीं है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj