National

Doctor Death Serial Killer Delhi Crime Story in Hindi | 125 किडनी, 50 कत्ल… लाशें मगरमच्छों को खिला देता था, सीरियल किलर राजस्थान से गिरफ्तार, ‘डॉक्टर डेथ’ की पूरी कुंडली… दिल्ली पुलिस ने कुख्यात देवेंद्र शर्मा को फिर गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उस कुख्यात अपराधी को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है, जो ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से जाना जाता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर से सीरियल किलर बना देवेंद्र शर्मा पिछले साल पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया था. उसे अब राजस्थान के दौसा जिले के एक आश्रम से गिरफ्तार किया गया है. हैरानी की बात ये है कि वह वहां साधु का भेष धारण कर रहा था और आध्यात्मिक गुरु बना बैठा था.

मगरमच्छों को लाशें खिलाने वाला दरिंदा

देवेंद्र शर्मा कोई आम अपराधी नहीं है. पुलिस के अनुसार वह अब तक 50 से ज्यादा हत्याओं में संलिप्त रहा है. उसका सबसे वीभत्स तरीका था, शिकार की लाशों को उत्तर प्रदेश के कासगंज स्थित हजारा नहर में फेंक देना, जहां मगरमच्छ उन्हें खा जाते थे और सबूत हमेशा के लिए मिट जाते थे.

डॉक्टर से अपराधी बनने तक की कहानी

शर्मा ने आयुर्वेद में स्नातक (BAMS) की डिग्री ली थी और एक वैद्य के रूप में काम करना शुरू किया था. लेकिन 1994 में एक गैस एजेंसी की डील में उसे बड़ा घाटा लगा. यहीं से उसकी जिंदगी ने क्रिमिनल मोड़ लिया. अगले साल वह फर्जी गैस एजेंसी चलाने लगा और धीरे-धीरे किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का हिस्सा बन गया.

1998 से 2004 तक, शर्मा ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 125 से ज्यादा अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करवाए. इसमें कई डॉक्टरों और दलालों की मिलीभगत थी. पैसे के लालच में उसने दर्जनों गरीबों की किडनियां बिकवाईं.

टैक्सी ड्राइवरों की हत्या और गाड़ियों की बिक्री

2002 से 2004 के बीच, शर्मा ने एक नया अपराधी तरीका इजाद किया. वह अपने साथियों के साथ मिलकर टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों को फर्जी ट्रिप्स के लिए बुलाता, उन्हें रास्ते में मार डालता और उनकी गाड़ियों को ग्रे मार्केट में बेच देता. फिर लाशें हजारा नहर में मगरमच्छों के हवाले कर दी जातीं. पुलिस के मुताबिक, ये पूरा नेटवर्क बेहद संगठित और शातिराना था.

ARREST ALERT: “Doctor Death” — The notorious serial killer & parole jumper fugitive is BACK IN CUSTODY!

Convicted for murders of taxi drivers (2002-2004)Jumped parole in 2023 while serving life at Tihar JailMastermind behind kidnappings,… pic.twitter.com/VvuPt46vWC

— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) May 20, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj