India pakistan border Big search operation of security agencies in western Rajasthan arrested 20 suspects check details rjsr

श्रीकांत व्यास.
जैसलमेर. स्टेट इंटेलिजेंस (State intelligence) ने सरहद पार से पाकिस्तान (Pakistan) की कई स्थानीय लोगों से फोन पर संपर्क करने की सूचना पर पश्चिमी राजस्थान (Western Rajasthan) में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाकर 20 से भी ज्यादा लोगों को डिटेन किया है. हालांकि इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में 20 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है. डिटेन किये गये लोगों के नामों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे जिलों से जिन लोगों को डिटेन किया गया है उनके पास सरहद पार से पाक से फोन आये हैं. ये फोन जिन लोगों के पास आये हैं उनकी वहां बातचीत भी हुई है. मामला संदिग्ध होने की सूचना मिलने पर सोमवार को स्टेट इंटेलिजेंस ने छापा मारकर इन लोगों को डिटेन किया है. इनसे लगातार पूछताछ चल रही है. सरहद पार पाक से स्थानीय लोगों के रिश्तों को लेकर राजस्थान में अब तक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
कई बड़े नाम हैं शामिल
सूत्रों ने बताया कि डिटेन किए लोगों में से कई बड़े नाम भी शामिल हैं लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से अब तक उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां उन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही हैं. वहीं फोन कॉल्स की डिटेल्स में भी खंगाली जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां बेहद सधे कदमों से इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
वायुसेना की सबसे बड़ी एक्सरसाइज होने वाली है
आने वाले दिनों में जैसलमेर में फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना अपना शक्ति प्रदर्शन ‘वायु शक्ति’ के नाम से करने जा रही है. इस प्रदर्शन को लेकर सरहद पार की एजेंसियां भी जानकारियां जुटाना चाह रही हैं. सरहदी जिलों में कई लोगों को अलग-अलग नाम से फोन करके इस बारे में पूछताछ किये जाने की सूचना है. इसको लेकर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. इसको रोकने के भरकस प्रयास हो रहे हैं. सोमवार को हुई इस कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.
आपके शहर से (जैसलमेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barmer news, Jaisalmer news, Jodhpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news