India-Pakistan Border News : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ने लगी हलचल, पहुंचने लगे पुलिस और BSF के बड़े ऑफिसर, बढ़ा रहे जवानों का जोश

Last Updated:April 26, 2025, 15:55 IST
India-Pakistan Border News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में बीएसएफ, सेना और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे तेज हो गए हैं. बीते दो-तीन से कोई न कोई आलाधिकार…और पढ़ें
बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग और जोधपुर पुलिस रेंज के आईजी विकास कुमार बॉर्डर एरिया का जायजा लेने पहुंचे.
हाइलाइट्स
भारत-पाक बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई.बीएसएफ और पुलिस अधिकारी बॉर्डर का दौरा कर रहे हैं.जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए कविताएं सुनाई गईं.
जोधपुर. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में उबल रहा है. इस हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. राजस्थान में स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर लगातार बीएसएफ, पुलिस और सैन्य अधिकारियों के दौरे तेज हो गए हैं. आला अधिकारी बॉर्डर का जायजा लेने के साथ ही जवानों की हौसला अफजाई करने में जुटे हैं. सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है.
आतंकी हमले के बाद पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत-पाकिस्तान की सीमा पर हाई अलर्ट हो गया है. बॉर्डर इलाके के बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर समेत जोधपुर में सबकुछ हाई अलर्ट मोड पर है. बीते दो तीन दिनों से लगातार बीएसएफ, भारतीय सेना और जिलों के पुलिस तथा प्रशासन के आलाधिकारी लगातार बॉर्डर एरिया के दौरे कर रहे हैं.
लोगों को डरने की कतई जरुरत नहीं हैशनिवार को बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर आईजी एमएल गर्ग ने जैसलमेर और बीकानेर बॉर्डर का दौरा किया है. वहीं सेक्टर मुख्यालय पर एसपी सहित गुप्तचर एजेंसियों के साथ सुरक्षा तथा समन्वय को लेकर चर्चा की. आईजी एमएल गर्ग कहा कि बॉर्डर पर बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट है. गर्मी को देखते हुए जवानों के लिए सभी व्यवस्थाओं को माकूल रखा गया है. लोगों को डरने की कतई जरुरत नहीं है. सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही है. हमने भी ग्रामीणों से मुलाकात कर वार्ता की है.
बीएसएफ और पुलिस आईजी ने दिया दौराइससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग और जोधपुर पुलिस रेंज के आईजी विकास कुमार जैसलमेर दौरे पर रहे. वहां उन्होंने बॉर्डर का दौरा करने के साथ ही जवानों का हौसला बढ़ाया है. जवानों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए. इस दौरान आईजी विकास कुमार ने कविता के जरिए जवानों में जोश भरा.
अब बुलंद इरादे हैं मेरे अभी और आसमां बाकी हैआईजी विकास कुमार ने जवानों से कहा कि ‘अब बुलंद इरादे हैं मेरे अभी और आसमां बाकी है, अभी मैं कैसे थक सकता हूं, तन पर मेरे खाकी है’. आईजी विकास कुमार ने जैसलमेर और बाड़मेर के अलावा गुजरात की सीमा से सटे जिलों में भी फीडबैक लिया. गुजरात से सटी पाकिस्तानी सीमा को ध्यान में रखकर हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है. राजस्थान का सिरोही और जालोर जिला गुजरात की सीमा से सटा है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 15:55 IST
homerajasthan
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बढ़ने लगी हलचल, पहुंचने लगे BSF और पुलिस के बड़े अफसर