भारत-पाकिस्तान सीमा: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ा तनाव, बीकानेर में गुब्बारा मिलने से हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसी
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर पाकिस्तान से उड़कर आया गुब्बारा मिला है. सीमा पर पड़ोसी देश द्वारा लगातार इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. इससे पहले भी कई बार सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान से गुब्बारे उड़ाकर भेजे गए हैं. हालिया घटना में एक और गुब्बारा पाकिस्तान से आया. बीते एक महीने में यह लगातार तीसरी घटना है. इसको लेकर पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.
गुब्बारा देखते ही पुलिसवाले को दी सूचना खाजूवाला क्षेत्र के 26 बीडी खेत में शनिवार रात को एक संदिग्ध हरे और सफेद रंग का गुब्बारा मिला, जिस पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है. यह गुब्बारा भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत में मिला है. गुब्बारे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत खाजूवाला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सूचना दी. BSF और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे की जांच शुरू कर दी है.
जांच के लिए शुरू हुई कार्रवाईगौरतलब है कि इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई थी. इसमें पुलिस और BSF की सतर्कता से तस्करों को पकड़ा गया था. इस घटना के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता को और बढ़ा दिया गया है. इस गुब्बारे की जांच के लिए BSF और पुलिस ब्रांच की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इसे किसी साजिश या संदेश से जोड़कर भी देख रही है.
पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान की तरह है गुब्बारा इस गुब्बारे का रंग हरा है और यह पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान की तरह दिखता है, जिस पर “पीआईए” लिखा हुआ है. इसके अलावा, गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा और उर्दू में पाकिस्तान का नाम अंकित है. इस पर चांद और सितारे भी बने हुए हैं. यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह के गुब्बारे या अन्य वस्तुएं भारत की सीमा में मिली हैं.
Tags: Bikaner news, India pakistan, India Pakistan Relations, Local18, News 18 rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 16:20 IST