120 Bahadur X Review: ऑडियंस पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, फरहान अख्तर की मूवी देख हाई हुआ जोश- ‘एक सलाम बहादुरी के नाम’

Last Updated:November 21, 2025, 13:13 IST
120 Bahadur X Review: फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर आज 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज के साथ ही एक्स पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. बहादुरी, देशभक्ति की भावना से भनी 120 बहादुर दर्शकों को भी उसी भावना में डुबोने में सफल रही है. फिल्म देखकर लौटे दर्शकों ने फरहान अख्तर के अभिनय की खूब सराहना की है.
‘120 बहादुर’ को एक्स पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
नई दिल्ली. साहस, बलिदान और देशभक्ति की भावना से भरी फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में आज 21 नवंबर को रिलीज हो गई है. फरहान ने इस फिल्म से 4 साल के लंबे गैप के बाद पर्दे पर दमदार वापसी की है और क्या ही शानदार वापसी की है. 120 बहादुर में उनका अभिनय वाकई काबिल-ए-तारीफ है. रिलीज के साथ ही फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है. रजनीश घई के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1962 चाइना के खिलाफ वॉर की कहानी को पर्दे पर संवेदनशीलता, बहादुरी और गर्व के साथ दर्शाती है.
120 बहादुर- उन 120 बहादुर की कहानी है जिन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान (Rezang La) रेजांग ला में जाबांजी के साथ देश की रक्षा की थी. देश के ये वीरपुत्र भारत मां की रक्षा करते-करते सरहद पर शहीद हो गए थे. फरहान अख्तर की ये फिल्म उन शहीदों को एक श्रद्धांजलि है. इसमें फरहान के लाजवाब अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है.
एक्स पर छा गई ‘120 बहादुर’
#VivanBhathena’s performance has that rare blend of grit and grace. Surja Ram feels rooted, human, and deeply compelling. 120 Bahadur benefits enormously from his presence. pic.twitter.com/bPJbugneJM



