रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, सड़क पर वृद्ध के ऊपर डाला फोम, पुलिस ने कर डाली ऐसी खातिरदारी

इन दिनों युवाओं के ऊपर सोशल मीडिया का क्रेज चढ़ा हुआ है. वायरल होने के लिए ये युवा किसी भी हद तक चले जाते हैं. दूसरों की तो छोड़िये, ये युवा अपने आप को भी नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते. वायरल होने के लिए ये ऐसे कंटेंट बनाने से भी नहीं हिचकते, जिसमें उनका ही नुकसान हो जाए. ऐसे में दूसरों के साथ प्रैंक करना तो उनके लिए बेहद आसान होता है.
हाल ही में एक शख्स ने वायरल होने के लिए सड़क चलते एक वृद्ध के साथ भद्दा मजाक किया. इस मजाक का वीडियो जैसे ही उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया, वाकई ये वायरल हो गया. लेकिन जिस चीज ने इस वीडियो को और भी वायरल कर दिया, वो था इस वीडियो का अंजाम. शख्स ने वायरल होने के लिए सड़क चलते एक वृद्ध के ऊपर फोम छिड़क दिया था. इसके बाद शख्स वहां से भाग निकला. लेकिन ये वीडियो पुलिस ने भी देख लिया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी.
महंगा पड़ा मजाक करनाकंटेंट बनाने के नाम पर युवक ने सड़क चलते एक वृद्ध के साथ भद्दा मजाक किया. वृद्ध साइकिल से सड़क पर जा रहा था. युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर था. उसने रिकॉर्डिंग करते हुए साइकिल पर जाते वृद्ध के ऊपर फोम छिड़क दिया. इसके बाद युवक वहां से भाग निकला. शख्स ने जैसे ही इसका वीडियो सहजयार किया, ये वायरल हो गया. वायरल होते ही इस वीडियो पर पुलिस की भी नजर पड़ गई. फिर क्या था, पुलिस ने तुरंत युवक को तलाश कर पकड़ लिया.